Joke 1:
अगर आपको दुनिया का सबसे बड़ा युद्ध देखना है तो..
अपनी बीवी को लम्बी छुट्टी पर ले चलने को बोलिये,
और
जब वो सारी पैकिंग-वैंकिंग कर के रेड़ी हो जाये तो बस इतना बोल दीजिये-
"छोडो यार, Next Month चलते हैं..!"
वैधानिक चेतावनी-
यह स्टंट खूब सोच-समझ कर अपने रिस्क पर करें, किसी प्रकार की क्षति के लिये सलाहकर्ता जिम्मेदार नहीं है.
Joke 2:
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…..
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद…..
पत्नी पति के पास आई और बोली-
इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते….
एक काम करते हैं….? थोड़ा आप समझौता करो… थोड़ा मैं करती हूं….
पति बोला- ठीक है…. क्या करना है….? बोलो….
पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो और….
मैं आपको माफ कर देती हूं…..!
Joke 3:
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई…..
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद…..
पत्नी पति के पास आई और बोली-
इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते….
एक काम करते हैं….? थोड़ा आप समझौता करो… थोड़ा मैं करती हूं….
पति बोला- ठीक है…. क्या करना है….? बोलो….
पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो और….
मैं आपको माफ कर देती हूं…..!
Joke 4:
एक पत्नी रोज ऑफिस जाते समय अपनी पति से पूछती —
मोटी रूपा साथ में है ...ले लिए हैं कि नहीं...?
और पति हँसते हुवे उत्तर देता— हाँ बाबा ले लिया है... ।
एक पड़ोसन रोज सुनती थी पर बीच में दीवार होने की वजह से देख नही पाती थी, आखिर एक दिन उसने जाकर पड़ोसन से पूछ ही लिया कि ये मोटी रूपा कौन है। जिसके बारे में तू रोज अपने पति ...से ऑफिस जाते समय रोज-रोज पूछती है ? हमने तो आज तक नहीं देखा। किसी मोटी रूपा को भाई साहब के साथ......!!!
उत्तर मिला :*
मो _ मोबाइल
टी _ टिफिन
रु _ रूमाल
पा _ पर्स (बटुआ)
वो ये चीजें भूलें नहीं इसीलिए एक तकिया-कलाम बनाया है, वे भी पलटकर हँसकर जवाब देते हैं। तो अच्छा लगता है।
Joke 5:
अ।दमी अपनी बेगम की कब्र पर हाथो से पंखा
चला के रो रहा था..
किसी ने कहा : इतनी मोहब्बत,
या अल्लाह...
अ।दमी बोला : बेगम कह गई थीं,
मेरी कब्र की मिट्टी सूखने के बाद ही दूसरा निक़ाह करना...
पता नहीं कौन साला रोज
2 बाल्टी पानी डाल जाता है..?
You may also like

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी

साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती` है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप




