खेल डेस्क। दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका खिताबी मुलाबले में इटली के यानिक सिनर से होगा। यूएस ओपन के सेमीफाइनल में कार्लोस अलकराज ने दिग्गज नोवाक जोकोविक को पटखनी दे उनका विजयी रथ रोक दिया। 22 साल के अलकराज ने जोकोविक को सीधे सेटों में 6-4 7-6 (7-4) 6-2 से शिकस्त दी।
इससे जोकाविक का फिर से ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया है। शुरुआती दो सेटों में तो सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक अपने अनुभव से कार्लोस अलकराज को टक्कर दी। हालांकि तीसरे सेट में थकावट के कारण वह ज्यादा चुनौती पेश नहीं कर सके। जोकोविक के खेल में थकावट का असर नजर आया, जिसका फायदा अलकराज को मिला। खिताबी मुकाबले में कार्लोस अलकराज का सामना इटली के यानिक सिनर से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स एगुर एलिसमिने को शिकस्त दी। चार सेटों तक चले इस मुकाबले में सिनर ने 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
सिनर के लिए अलकराज को हराना आसान नहीं होगा
अब खिताबी मुलाबले में सिनर के लिए अलकराज को हराना आसान नहीं होगा। स्पेन का ये खिलाड़ी लगातार दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर चुका है। गत वर्ष वह विंबलडन का खिताब जीत चुके हैं। अलकराज और सिनर के लिए यूएस ओपन का फाइनल सिर्फ फाइनल नहीं होगा क्योंकि इस मैच को जो जीतेगा वो नंबर-1 की कुर्सी भी हासिल करेगा। सिनर इस साल सभी चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल जगह बना चुके हैं।
PC: jagran
You may also like
घर में पकाई जाने वाली थाली अगस्त में हुई सस्ती, 8 प्रतिशत तक गिरे दाम
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की बढ़त, YSR कांग्रेस और TDP के समर्थन से सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय, इंडिया गठबंधन को झटका
फरीदाबाद में हादसा: मकान में AC फटा, पति-पत्नी और बेटी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
बवासीर: जानें इसके लक्षण और प्रभावी घरेलू उपचार
छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण का मामला, पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया