इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोतने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधा है। यह मामला राजस्थान में फोन टैपिंग कांड को लेकर पिछली सरकार से ही चला आ रहा है। वैसे फोनटैप केस में एफआईआर का हाईकोर्ट ने पटाक्षेप कर दिया। लेकिन मामले को लेकर सियासत बदस्तूर जारी है। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा नेताओं के मामले को लेकर बयान आए।

क्या बोले गहलोत
अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने कहा- गजेन्द्र सिंह शेखावत चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयास के इस पाप से कभी मुक्त नहीं हो सकते। उन्होंने बयान जारी कर कहा- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वाकई उतने पारदर्शी और ईमानदार हैं, जितना दावा करते हैं, तो विधायकों से खरीद-फरोख्त की चर्चित ऑडियो क्लिप्स की प्रामाणिकता जांच के लिए अपना वॉइस सैंपल क्यों नहीं देते?

साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा- राजस्थान में 2020 में कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश करने वाले शेखावत एसीबी द्वारा एक मुकदमे में एफआर लगाने पर बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं। वो यह बताएं कि यदि इतने ही ईमानदार हैं तो विधायकों से खरीद-फरोख्त की बात करने वाले ऑडियो की जांच के लिए आज तक वॉइस सैंपल क्यों नहीं दिया? संजय जैन वाले मुकदमे में वो बार-बार अदालत में वॉइस सैंपल देने का विरोध क्यों करते हैं? यदि वो ईमानदार हैं तो एक बार वॉइस सैंपल देकर अपनी ईमानदारी साबित करें।
pc- ohmyindia.com, aaj tak, india today
You may also like
नगरोटा में पकड़ी गई एक किलो चरस के मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
शिमला में करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज, बिल्डर ने समझौते का उल्लंघन कर बेचे फ्लैट
Video: सांप ने दूसरे सांप को जिंदा निगला, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा की तिथियाँ जारी कीं
Aadhaar Card: अब आप फ्री में ही करवा सकते हैं आधार अपडेट, यूआईडीएआई ने कर दिया है इसे लागू