इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए ट्रंप खूब कोशिश कर रहे है। अब इसका असर दिखने भी लगा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को ईरान के साथ एक अहम रणनीतिक साझेदारी समझौते को मंजूरी दे दी। इससे पहले रूस की संसद इस समझौते को पहले ही स्वीकृति दे चुकी थी।
यह समझौता जनवरी में उस समय तैयार हुआ था जब ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने मॉस्को का दौरा किया था, समझौते में दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा, शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल और पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों के खिलाफ मिलकर काम करने जैसे कई मुद्दों पर सहयोग की बात कही गई है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को 30 घंटे का ईस्टर युद्धविराम किया था लेकिन रविवार (20 अप्रैल) को फिर से लड़ाई शुरू हो गईं रूस और यूक्रेन एक-दूसरे पर सीज़फायर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर बिना शर्त युद्धविराम और शांति की बात की है। वहीं रूसी सरकार ने भी बातचीत की इच्छा जताई है, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि पुतिन नागरिकों के इलाकों पर हमला न करने के बारे में यूक्रेन से बात करने को तैयार हैं।
pc- NPR
You may also like
बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटी ज्वैलरी शॉप
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत
'पार्टी छोड़, 5 बजे उठ!' युवराज सिंह ने ऐसे बदली अभिषेक शर्मा की जिंदगी, योगराज सिंह ने सुनाया किस्सा
महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के आरोप को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया तथ्यहीन
पहलगाम हमला : जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार ने कहा, 'हिंदुस्तान को कमजोर करना चाहते हैं कुछ लोग'