इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंपने जब से अपना नया कार्यकाल संभाला हैं तब से ही वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद दोनों देशों ने संघर्ष विराम का फैसला लिया था। एक ओर जहां पाकिस्तान ट्रंप के दावों का समर्थन करता नजर आ रहा है। वहीं, भारत सरकार ने साफ किया है कि सीजफायर द्विपक्षीय था और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी।

क्या बोले ट्रंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने आगे कहा कि भारत में पहले हर साल नेता बदल जाते थे, लेकिन उनके दोस्त यानी के मोदी लंबे समय से टिके हुए हैं। ट्रंप ने कहा, हमने कई युद्ध व्यापार के जरिए रुकवाए हैं। उदाहरण के तौर पर भारत और पाकिस्तान इसमें जूझने जा रहे थे। 7 विमान गिर गए थे...। बुरी चीजें हो रही थीं और मैं दोनों से ही व्यापार के बारे में बात कर रहा था...। मैंने कहा था कि जब तक वो युद्ध नहीं रोकते, तब तक हम ट्रेड डील नहीं करेंगे।

पीएम मोदी की तारीफ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर कहा, मुझे लगता है कि बहुत अच्छा रहा था...। मोदी महान आदमी हैं। गोर ने मुझे कहा है कि वह पीएम मोदी को ट्रंप पसंद हैं। उन्होंने कहा, मैं भारत को सालों से देखता आ रहा हूं। यह एक अद्भुत देश है और हर साल आपको यहां नया नेता देखने को मिलता है। कुछ लोग यहां महीनों के लिए आते हैं और ऐसा साल दर साल चलता रहता है। मेरे मित्र लंबे समय से वहां हैं।
pc- india today, moneycontrol.com, ndtv raj
You may also like
जेईसीसी प्रदर्शनी में तकनीकी सत्रों की धूम, एआई और नवीन कानूनों पर मंथन जारी
सिक्किम में ड्राइवर्स काउंसिल ने एनएच-10 की मरम्मत में देरी पर जताई चिंता
Dhanteras Vastu : धनतेरस पर अपनाएं ये रहस्यपूर्ण उपाय, धन और स्वास्थ्य दोनों बढ़ाएं
वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप! मौत को खुलेआम न्योता दे रहा ये शख्स, लोग बोले- 'ऐसे स्टंट से पहले दो बार सोच ले भाई'
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात` में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप