नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इस वक्त सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। कल ही एक्ट्रेस की नई फिल्म गुजराती बहू का पहला गाना लुक रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने सादगी भरे लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। इसी के साथ काजल का लेटेस्ट सॉन्ग लईका न चाही डिफेंडर वाला रिलीज हुआ था लेकिन काजल ने अपने नए गाने से फैंस का दिल जीत लिया है। काजल का लेटेस्ट गाना बहुत बोल्ड हैं, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
बोल्ड है काजल का गाना
काजल राघवानी का नया गाना मिक्सर मशीन में रिलीज हुआ है जिसमें काजल ने बेहद बोल्ड मूव्स दिए हैं और जबरदस्त डांस किया है। गाने में काजल ने ब्लैक आउटफिट पहना है और अपने पति से कह रही हैं कि वो न तो दिन में उनके साथ कुछ करते हैं और न ही रात में, तो क्या वो अपनी मिक्सर मशीन में पीस दें। काजल अपने पति से प्यार पाना चाहती हैं लेकिन उनके पति सिर्फ मीठी बातों से उन्हें खुश कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक भी बहुत प्यारा है और इसे सुनने के बाद आपको गाना बार-बार सुनने का मन करेगा।
View this post on Instagram
शिल्पी राज ने दी है गाने को आवाज
गाने को शिल्पी राज और सुमित सिंह चंद्रवंश ने गाया है जबकि गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी और कवि कुंज बिहारी ने लिखे हैं। फैंस भी गाने को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उम्मीद नहीं थी कि इतना लाजवाब गाना अपलोड होगा, काजल जी मजा ही आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप बहुत हिम्मत वाली हैं दी आपको देख के ही मुझे भी हिम्मत होती है लव यू दीदी लव यू। एक अन्य यूजर ने लिखा- जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में.. सुपर से ऊपर गाना।
The post appeared first on .
You may also like
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला! महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब हिंदी भाषा में भी होगी पढ़ाई, अभिभावकों को राहत
एनिमेशन की दुनिया में हलचल, 'जूटोपिया 2' के टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता
पायल घोष ने तुर्की यात्रा की रद्द, कहा- पीठ में छुरा घोंपना और पर्यटन एक साथ नहीं चल सकते
खून की कमी करे दूर, हड्डियां बनाए मजबूत, जानें सीताफल और इसके पत्तों के फायदे
22 साल बाद इंग्लैंड में ऐतिहासिक टेस्ट वापसी के लिए तैयार जिम्बाब्वे