अगली ख़बर
Newszop

What Is Youtube Premium Lite In Hindi: क्या है यूट्यूब प्रीमियम लाइट?, वीडियो देखते हैं तो मिलेगी ये सुविधा

Send Push

नई दिल्ली। जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं, तो वीडियो शुरू होने से पहले और वीडियो चलने के दौरान लगातार विज्ञापन यानी ऐड आते रहते हैं। इससे आप नाराज भी होते ही होंगे, लेकिन अब यूट्यूब भारत के अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आया है। इसका नाम यूट्यूब प्रीमियम लाइट रखा गया है। इस प्लान के तहत हर महीने एक छोटी सी रकम खर्च कर आप यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो देख सकेंगे। यूट्यूब ने इस प्लान का नाम प्रीमियम लाइट रखा है।

यूट्यूब के प्रीमियम प्लान की कीमत काफी है। उसमें भी बिना विज्ञापन के वीडियो देखने को मिलता है, लेकिन यूट्यूब के प्रीमियम लाइट प्लान से बहुत कम पैसे में आप वीडियो देख सकेंगे और इसमें ऐड नहीं होगा। यूट्यूब ने अपने प्रीमियम लाइट प्लान की कीमत हर महीने सिर्फ 89 रुपए रखी है। इस प्लान को लेने पर आप यूट्यूब पर बिना किसी रुकावट के वीडियो देख सकेंगे। यूट्यूब का प्रीमियम लाइट प्लान उन दर्शकों के लिए है, जो बिना विज्ञापन के वीडियो देखना चाहते हैं और ज्यादा पैसा भी नहीं चुका सकते। यूट्यूब प्रीमियम लाइट का प्लान लेने पर स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी पर आप बिना विज्ञापन वीडियो देख सकेंगे। यानी ये हर प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।

image

यूट्यूब ने अपने सस्ते प्रीमियम लाइट प्लान में एक पेच जरूर रखा है। म्यूजिक वीडियो देखने, यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो और ब्राउजिंग व सर्चिंग के दौरान विज्ञापन चलेंगे। अगर आप म्यूजिक या शॉर्ट्स वगैरा में भी ऐड नहीं चाहते, तो आपको यूट्यूब का पूरा प्रीमियम प्लान लेना होगा। भारत के कुछ हिस्सों के लिए यूट्यूब ने अभी प्रीमियम लाइट प्लान लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक वो चरणबद्ध तरीके से प्रीमियम लाइट प्लान को पूरे देश के यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाली है। यूट्यूब की ओर से बताया गया है कि दर्शकों को विकल्प देने पर लगातार काम कर रही है। जिससे हर वर्ग के दर्शक की पसंद और उसकी जरूरत पूरी हो सके। यूट्यूब गूगल का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स भी काफी पैसा कमाते हैं। गूगल कंटेंट पर विज्ञापन दिखाकर जो कमाई करता है, उसका हिस्सा कंटेंट तैयार करने वालों को भी दिया जाता है।

The post What Is Youtube Premium Lite In Hindi: क्या है यूट्यूब प्रीमियम लाइट?, वीडियो देखते हैं तो मिलेगी ये सुविधा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें