नई दिल्ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ भी ईडी ने एफआईआर दर्ज की थी। अभिनेत्री ने इस एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी मगर शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी जैकलीन की याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को सह आरोपी बताया है। ईडी का आरोप है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी थी और इसके बावजूद उसने सुकेश से करोड़ों रुपए के गिफ्ट लिए।
जैकलीन की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत के जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा, आरोप है कि 200 करोड़ रुपये का एक हिस्सा आपको उपहार में मिला था। उन्होंने कहा, हम इस बात की सराहना करते हैं कि कानून ऐसा है कि कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। दो बहुत करीबी दोस्त, अगर एक दोस्त दूसरे दोस्त को कुछ देता है और फिर वो कोई अपराध करते हैं, तो ये अलग रखना बहुत मुश्किल है। उन्होंने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि बेहतर विकल्प यही है कि आप इस याचिका को वापस लें और उचित समय पर आएं।
दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया था। आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद जैकलीन ने अपने मोबाइल फोन से डेटा डिलीट किया और उससे लेन देन संबंधी बहुत सी बातों को छुपाने का प्रयास किया। इस मामले में जैकलीन को निचली अदालत में ट्रायल का सामना भी करना पड़ा था। सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश जेल से जैकलीन के लिए कई बार पत्र लिख चुके हैं।
The post Jacqueline Fernandez’s Petition Dismissed In Supreme Court : जैकलीन फर्नांडिस की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, ठग सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला appeared first on News Room Post.
You may also like
सोने की कीमतों ने मचाया हंगामा: नवरात्रि से पहले बढ़े दाम, जानें आज के ताजा रेट!
नथिंग ओएस 4.0 लॉन्च: एंड्रॉइड 16 के साथ नए AI फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट
इंडोनेशिया ने इटली के सेवानिवृत विमान वाहकपोत को खरीदने की दी मंजूरी
लंदन में रहे हिमाचल के लोगों ने सीएम सुक्खू का गर्मजोशी से किया स्वागत
स्वाति गुप्ता: यूपी की PCS अधिकारी जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं