नई दिल्ली। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जहां एक ओर उनके वनडे से संन्यास की अटकलें लग रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोहित आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर शीर्ष पायदान पर कब्जा जमाया है। रोहित ने वैसे तो अपने करियर में एक से बढ़कर रिकॉर्ड बनाए हैं मगर इस मुकाम पर वो पहली बार पहुंचे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए शतक और अर्धशतक जमाया था, जिसका उन्हें फायदा मिला।
वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के रेटिंग प्वाइंट 781 हो गए हैं और वह तीसरे से पहले नंबर पर पहुंच गए। जबकि शुभमम गिल पहले से तीसरे पायदान पर खिसक गए, उनका मौजूदा रेटिंग प्वाइंट 745 है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 764 रेटिंग प्वाइंट के साथ अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान काबिज हैं। रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पहुंचते ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रोहित सबसे ज्यादा उम्र में नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 276 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं जिसमें से कई मैचौं में उन्होंने बतौर कप्तान टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी किया है। रोहित ने वनडे में 49.22 की औसत से 11370 रन अभी तक बना लिए हैं। रोहित के नाम वनडे में 33 शतक, 59 अर्धशतक हैं। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं। रोहित शर्मा भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज हैं जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल भी अपनी बादशाहत मनवा चुके हैं।
The post Rohit Sharma Becomes World’s No.1 Batsman In ICC ODI Ranking : रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज बने, आईसीसी रैंकिंग में पहली बार हासिल की नंबर वन पोजिशन appeared first on News Room Post.
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi





