Next Story
Newszop

काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म ”“मुझे कुछ कहना है” को अब बिलकुल FREE में देख सकते हैं यहां, जानिए डिटेल

Send Push

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। काजल राघवानी को सोशल मीडिया पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई वीडियोज और फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों और गानों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्म यूट्यूब पर आ गई है, तो चलिए बताते हैं फिल्म के बारे में विस्तार से…

काजल राघवानी की नयी फिल्म:

भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ”मुझे कुछ कहना है” को DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म को यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का पोस्टर खुद एक्ट्रेस ने शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”Thanks for 1M+ Views! देखिए एक्शन, रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर सुपरहिट भोजपुरी फिल्म “मुझे कुछ कहना है” सिर्फ़ यूट्यूब चैनल DRJ Records Bhojpuri पर!”

 

View this post on Instagram

 


इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा प्रदीप पांडे “चिंटू”, श्वेता म्हारा, अनारा गुप्ता, सूर्या द्विवेदी, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू और अमित शुक्ला जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं। फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। इस फिल्म का संगीत छोटे बाबा, रजनीश निश्रा और साजन मिश्रा ने दिया है।

 

View this post on Instagram

 

फिल्म के गानें विनय निर्मल, छोटू यादव, संतोष उपपति, रितेश सिंह, सुमित चंद्रवंशी और प्रेम सागर सिंह ने लिखे हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now