अगली ख़बर
Newszop

Yogi Adityanath Bihar Rally : जंगलराज और गुंडाराज, आरजेडी-कांग्रेस की खानदानी पहचान, बिहार में बोले योगी आदित्यनाथ, ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र

Send Push

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज दरभंगा, समस्तीपुर और लखीसराय में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान योगी दरभंगा में एक रोड शो में भी शामिल हुए। बिहार की जनता को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, जंगलराज और गुंडाराज, आरजेडी और कांग्रेस की खानदानी पहचान है। जिन लोगों ने बिहार को लूटा, जो खानदानी लुटेरे हैं, आज वो खानदानी माफिया को शागिर्द बनाकर फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं। अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब तो सीतामढ़ी में माता जानकी का मंदिर भी बनेगा।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए योगी बोले, सिंदूर की कीमत क्या होती है यह लखीसराय से ज्यादा कौन जानता है। भारत की बहनों के सिंदूर का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिन मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था वो लखनऊ में ही हम लोगों ने बनवाई थी। यही जंगलराज और सुशासन में अंतर है। परिवारवाद और वंशवाद पर चलने वाली आरजेडी और कांग्रेस के नेता विकास का पैसा हड़प जाते थे, सब डकार जाते थे।

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए यूपी सीएम बोले, छठी मइया के बारे में भी कांग्रेस के युवराज आज प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। यह कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग किसी के नहीं हुए, ये धोखा देते हैं, अराजकता पैदा करते हैं, गुंडों, बदमाशों और अपराधियों को प्रश्रय देते हैं। आरजेडी-कांग्रेस के रूप में जो महागठबंधन आपके बीच में आया है, ये वही है, जिसने बिहार को जंगलराज में बदला था। आज गरीब को उसका अधिकार मिल रहा है, यह आरजेडी और कांग्रेस को बुरा लग रहा है, इसलिए षड्यंत्र पर षड्यंत्र कर रहे हैं। योगी ने कहा, अब तो बिहार भी माफिया के खिलाफ यही कार्रवाई करेगा, उन्होंने जनता से आह्वान किया कि ऐसा कार्य कर दीजिए कि गुलामी के अंश समाप्त हो जाएं।

The post Yogi Adityanath Bihar Rally : जंगलराज और गुंडाराज, आरजेडी-कांग्रेस की खानदानी पहचान, बिहार में बोले योगी आदित्यनाथ, ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें