Next Story
Newszop

Bangladesh Officer Arrested While Infiltrating: बांग्लादेश का वरिष्ठ पुलिस अफसर भारत में घुसपैठ करते गिरफ्तार, अब तक पड़ोसी देश के आम लोग ही करते रहे हैं अवैध तौर पर सीमा पार

Send Push

बशीरहाट। बांग्लादेश के वरिष्ठ अफसर भी अब भारत में घुसपैठ करने लगे हैं। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का बशीरहाट जिला बांग्लादेश की सीमा से सटा है। बीएसएफ ने घुसपैठ करने वाले बांग्लादेश पुलिस के अफसर को बशीरहाट के स्वरूपनगर थाने की पुलिस के हवाले किया है। पुलिस के मुताबिक बांग्लादेश पुलिस के वरिष्ठ अफसर को बीएसएफ ने हाकिमपुर आउटपोस्ट पर शनिवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच पकड़ा। उससे बीएसएफ ने पूछताछ की और फिर पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया।

पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत में घुसपैठ की कोशिश करते बांग्लादेश के किसी वरिष्ठ अफसर को पकड़ा गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने बांग्लादेश के आम लोगों को कई बार घुसपैठ करते पकड़ा और पुलिस के हवाले किया है। खास बात है कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट, उत्तर दिनाजपुर और बांग्लादेश से सटे अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर बांग्लादेश के घुसपैठियों के बसने का आरोप लगता रहा है। जबकि, राज्य की ममता बनर्जी सरकार इससे इनकार करती है। बांग्लादेश के घुसपैठियों के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की राजनीति हमेशा गर्माई रहती है। हर बार चुनाव में राज्य में ये मुद्दा बीजेपी उठाकर ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार को घेरती है।

भारत के तमाम राज्यों में पहले भी बांग्लादेश और म्यांमार के रोहिंग्या घुसपैठिए पकड़े गए हैं। पिछले दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के गयाजी में हुई जनसभा में एलान किया है कि देश से हर एक घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा। वहीं, ममता बनर्जी समेत विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर पलटवार कर ये सवाल करती हैं कि जब सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के जिम्मे है, तो घुसपैठिए आखिर भारत में दाखिल किस तरह होते हैं? वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि पश्चिम बंगाल में करीब 160 किलोमीटर का हिस्सा ऐसा है, जहां बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए ममता बनर्जी की सरकार जमीन का अधिग्रहण कर नहीं सौंप रही है। गृहमंत्री अमित शाह संसद में ममता बनर्जी सरकार पर ये आरोप लगा चुके हैं।

The post Bangladesh Officer Arrested While Infiltrating: बांग्लादेश का वरिष्ठ पुलिस अफसर भारत में घुसपैठ करते गिरफ्तार, अब तक पड़ोसी देश के आम लोग ही करते रहे हैं अवैध तौर पर सीमा पार appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now