नई दिल्ली:मानसून की विदाई का समय नज़दीक आ रहा है,लेकिन देश के कई हिस्सों में बादल अब भी मेहरबान हैं. आज, 22सितंबर को,देश में मौसम का मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग (IMD)के अनुसार,जहां कुछ राज्यों को हल्की से मध्यम बारिश भिगो सकती है,वहीं कई इलाक़ों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.इन राज्यों में बरसेंगे बादलमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,आज पूर्वी राजस्थान,पूर्वी गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा,ओडिशा,उत्तरी छत्तीसगढ़,बिहार के कुछ इलाक़ों और सिक्किम में भी हल्की बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.यहां मौसम रहेगा साफ़,सताएगी गर्मीदूसरी ओर,उत्तर भारत के ज़्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली,उत्तर प्रदेश,हरियाणा और पंजाब में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. आसमान साफ़ रहने और तेज़ धूप खिलने की वजह से इन इलाक़ों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है.दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां मौसम साफ़ रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान36डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान27डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बारिश न होने की वजह से दिल्लीवासियों को दिनभर गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है.कुल मिलाकर,आज का दिन कहीं राहत की फुहारें लेकर आएगा,तो कहीं लोगों को पसीने वाली गर्मी के लिए तैयार रहना होगा.
You may also like
फ़्रांस ने दी फ़लस्तीन को मान्यता, ये देश भी हैं तैयार, इसराइल के लिए कितना बड़ा झटका
'रामायण की सीता का अपमान', साई पल्लवी ने स्विमसूट पहना तो भड़क गए लोग, सीधे किया बायकॉट- भीड़ में नाटक करती है
बिहार चुनाव से पहले चेहरा चमकाने की कोशिश? RJD विधायक ने किया अधूरी सड़क का उद्घाटन, लगा कार्य समाप्ति का बोर्ड
Captcha पर टिक करने से पहले हो जाएं अलर्ट, चुराए जा सकते हैं आपके पासवर्ड, AI की मदद से हो रहे साइबर हमले
शारदीय नवरात्रि का धार्मिक,वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व