अगली ख़बर
Newszop

कामवाली की विदाई पर ऐसा तोहफा दिया कि देखकर आँखें नम हो गईं

Send Push

हमारे घरों में काम करने वाले लोग कब हमारे परिवार का हिस्सा बन जाते हैं,पता ही नहीं चलता। वो सिर्फ काम नहीं करते,बल्कि हमारे सुख-दुःख,हमारी छोटी-बड़ी खुशियों में शामिल हो जाते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत रिश्ता एक मालकिन और उनके घर काम करने वाली दीदी के बीच देखने को मिला,जिसकी कहानी आज हर किसी का दिल जीत रही है।बात कुछ ऐसी है कि एक घर में सालों से काम कर रहीं दीदी की शादी तय हो गई थी। शादी के बाद उन्हें अपने घर जाना था,इसलिए काम पर उनका आखिरी दिन था। आमतौर पर ऐसे मौकों पर लोग हिसाब चुकता करके विदा कर देते हैं,लेकिन इस घर की मालकिन ने कुछ ऐसा किया जो बेहद खास था।जब दीदी काम खत्म करके जाने लगीं,तो मालकिन ने उन्हें रोका। उन्होंने दीदी को अपनी शादी के लिए एक खूबसूरत साड़ी,तोहफे और ढेर सारा प्यार दिया। जैसे ही उन्होंने ये तोहफा दिया,दीदी की आँखें भर आईं। यह विदाई सिर्फ मालिक-नौकर की नहीं,बल्कि दो सहेलियों,दो बहनों जैसी लग रही थी। दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रो पड़ीं।
View this post on Instagram

A post shared by Urvashi Lalwani (@urvashilalwani__)

वो आंसू खुशी के भी थे और बिछड़ने के गम के भी। घर की मालकिन ने न सिर्फ अपनी कामवाली को एक यादगार विदाई दी,बल्कि समाज को यह भी दिखाया कि रिश्ते ओहदे या पैसे से नहीं,बल्कि प्यार और सम्मान से बनते हैं।आज जब यह कहानी लोगों के सामने आई,तो हर कोई भावुक हो गया। यह सिर्फ एक वीडियो नहीं,बल्कि इस बात का सबूत है कि अगर इंसानियत जिंदा हो,तो हर रिश्ता खास बन सकता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें