शेयर बाजार की आज मामूली बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 79,505.36 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी भी सकारात्मक रुख के साथ 24,157.65 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 78.81 (0.10%) बढ़कर 79,505.36 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 4.20 (-0.02%) अंक नीचे 24,157.65 पर खुला। इससे पहले पिछले सोमवार को बाजार में 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था।
कल, सोमवार को बाजार ने सप्ताह की अच्छी शुरुआत की। लंबे समय के बाद सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत देखने को मिली। सप्ताह की शुरुआत में बाजार में तेजी से निवेशक उत्साहित थे। बीएसई सेंसेक्स 349.89 अंक (0.45%) बढ़कर 78,903.09 पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी 98.20 (0.41%) ऊपर 23,949.15 पर खुला। यह 98.20 (0.41%) ऊपर 23,949.15 पर खुला। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में तेजी के रुख के चलते सोमवार तक निवेशकों की संपत्ति में 32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है।
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की मौत
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ ι
वह मंदिर जहां हुआ था मां दुर्गा-महिषासुर का भीषण युद्ध, पहाड़ी पर आज भी है मां के पैरों के निशान ι
सुबह उठते ही भूल से रसोई की इस चीज़ ना देखें, वरना अन्नपूर्णा रुठकर छोड देंगी घर, आ जाएगी द्ररिद्रता ι
हिंदुओं के समर्थन में आए मौलाना, कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का हो गठन ι