Electricity bills increase: दिल्ली के लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। अधिकारियों ने बताया है कि मई-जून की अवधि में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 7 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। डीईआरसी ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों को इसकी अनुमति दे दी है।
बिजली वितरण कंपनियों द्वारा पीपीएसी शुल्क में बदलाव के कारण मई-जून की अवधि में दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (PPAC) का मतलब है कोयला और गैस जैसे ईंधन की लागत में वृद्धि के कारण बिजली उत्पादन कंपनियों द्वारा वहन की जाने वाली वृद्धि। इसे बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से वसूला जाता है। इसे बिजली बिल के निश्चित शुल्क और ऊर्जा शुल्क (बिजली की कितनी यूनिट इस्तेमाल की गई) में प्रतिशत के रूप में जोड़ा जाता है।
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने तीनों बिजली वितरण कंपनियों को अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच खर्च किए गए बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) को मई-जून 2025 में उपभोक्ताओं से वसूलने की अनुमति दी थी।
पीपीएसी दरें बीआरपीएल के लिए 7.25 प्रतिशत, बीवाईपीएल के लिए 8.11 प्रतिशत और टीपीडीडीएल के लिए 10.47 प्रतिशत तय की गई हैं। डीईआरसी द्वारा मंजूर की गई इस वृद्धि पर बिजली वितरण कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
You may also like
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे एयरफील्ड को निशाना बनाना बहुत कठिन'
ईशान खट्टर ने 'द रॉयल्स' के सेट से शेयर की बीटीएस फोटो, ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद
Home Loan : सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, जानिए ₹30 लाख पर कितनी बनेगी EMI?
'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए'