Seema Haider Youtube Earning: सीमा हैदर का नाम आपने 2023 में खूब सुना होगा. दरअसल, वह पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई थीं और यहां आकर उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा से मुलाकात की.
PUBG गेम के जरिए शुरू हुई यह लव स्टोरी मीडिया और सोशल मीडिया पर छा गई थी.
सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़ा और नेपाल होते हुए भारत पहुंचीं. उन्होंने भारत में रहने का फैसला किया और फिलहाल, सीमा अपने प्रेमी सचिन के साथ यूट्यूब चैनल चला रही हैं और लाखों की कमाई कर रही हैं.
यूट्यूब से कैसे शुरू की सीमा हैदर ने अपनी कमाई?
यूट्यूब से कमाई तो बहुत से लोग करते हैं, लेकिन सीमा का मामला खास है क्योंकि उन्होंने पब्लिकली अपनी कमाई के बारे में बताया है. एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि उनकी पहले महीने की कमाई 45,000 रुपये थी. धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो हुआ और अब वह 80 हजार से 1 लाख रुपये महीना कमा रही हैं.
सीमा की आय केवल वीडियो पर आने वाले व्यूज से ही नहीं होती, बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग डोनेशन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट, ब्रांड प्रमोशन से भी होती है. सीमा और सचिन मिलकर कुल 6 यूट्यूब चैनल्स चलाते हैं, जिनमें दोनों अपने परिवार, जीवनशैली और यात्रा से जुड़ी बातें शेयर करते हैं.
यूट्यूब से कितनी होती है कमाई?
सीमा हैदर ने बताया कि 5 मिनट की वीडियो पर 1,000 व्यूज आने पर लगभग 25 रुपये मिलते हैं. वहीं यूट्यूब शॉर्ट्स के 1 लाख व्यूज पर करीब 1 डॉलर (80 से 82 रुपये ) मिलते हैं. उनका कहना है कि यूट्यूब से आय स्थिर हो रही है, इसलिए उन्होंने अपने पति सचिन को भी नौकरी छोड़ यूट्यूब पर ध्यान देने की सलाह दी है. इससे वे परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकेंगे.
यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका
अगर आप भी यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर, पिछले 365 दिनों में 3,000 घंटे का वॉचटाइम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर 3 मिलियन व्यूज होना जरूरी है. जब आपका चैनल इन शर्तों को पूरा कर लेता है और मोनेटाइज हो जाता है, तब आप वीडियो व्यूज, शॉर्ट्स व्यूज, ब्रांड डील्स और प्रमोशनल कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई कर सकते है.
You may also like
मन में उठते गलत विचार भी हैं बीमारी का कारण, मुकाबला करने के लिए बैलेंस बनाना जरूरी
मुंबई : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, ट्रस्टी से मांगे थे ढाई लाख
Toyota Glanza: बजट में स्टाइल, सेफ्टी और लग्ज़री का भरोसेमंद पैकेज
अतिसार (दस्त) का घरेलू इलाज: तुरंत आराम के लिए आजमाए हुए नुस्खे
पुणे एनसीपी : शहर अध्यक्ष दीपक मानकर ने अचानक दिया इस्तीफा, अजित पवार को लिखा खत