Next Story
Newszop

8 बच्चे... उम्र 52 साल, महिला को हुआ प्यार तो भूल बैठी परिवार, पकड़ी ऐसी जिद पुलिस भी हैरान

Send Push


प्यार में दीवानी हुई आठ बच्चों की मां अपने से आधे उम्र के प्रेमी से निकाह करने की जिद पर अड़ गई। प्रेमी के मना करने पर महिला थाने पहुंच गई और पुलिस को तहरीर देकर निकाह कराने की मांग की।

उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। इस मामले को लेकर पुलिस भी असमंजस में है।


जलालाबाद के एक मोहल्ला निवासी महिला के आठ बच्चे हैं। उसकी उम्र करीब 52 साल है। महिला के मुताबिक मोहल्ले के ही 30 साल के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चोरी-छिपे दोनों की मुलाकातें चलती रहीं। इस दरम्यान दोनों ने साथ-साथ रहने की कसमें खाईं।


मंगलवार को थाने पहुंची महिला ने बताया कि युवक उससे निकाह करने का वादा भी करता रहा। घर की बंदिश हमेशा के लिए दूर हो जाए, इसलिये कुछ दिनों से महिला ने युवक पर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन युवक अपने वादे से मुकर गया। सभी प्रयास नाकाम रहने पर महिला तहरीर लेकर थाने पहुंच गई।

'निकाह नहीं किया तो दे दूंगी जान'


महिला ने कहा कि प्रेमी से उसका निकाह कराया जाए। अगर प्रेमी ने निकाह नहीं किया तो वह जान दे देगी। हालांकि निकाह के वादे से मुकर जाने के अलावा महिला ने युवक पर अन्य किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। महिला का कहना है कि वह प्रेमी को बहुत चाहती है। वह भी उसे चाहता है।

इंस्पेक्टर क्राइम रवि कुमार ने बताया कि युवक को बुलाकर उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह निकाह करने से मना कर रहा है। वहीं, महिला के आठ में दो बेटे बड़े हैं जिनमें एक की उम्र 22 तथा दूसरे की 19 साल है। पति भी है, लेकिन महिला प्रेमी से जिद पर अड़ी हुई है। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Loving Newspoint? Download the app now