उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवती ने होली के दिन ससुर को रंग लगाने को लेकर सास की डांट-फटकार से नाराज होकर कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में रविवार को धनावती देवी (30) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
ससुर को रंग लगाने पर सास की डांट से क्षुब्ध बहू ने की आत्महत्या सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि धनावती देवी ने होली के दिन अपने ससुर को रंग लगा दिया था, जिसको लेकर उसकी सास ने उसे फटकार लगाई थी। इसी को लेकर धनावती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद भी 312 बांध खाली
Bihar Election News: 'मेरे साले साहब एक दम फिट एंड फाइन', चिराग के सांसद बहनोई क्यों कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग?
राजस्थान: डॉक्टर का MLA पर तंज कसना पड़ा भारी, रविंद्र सिंह भाटी ने ले लिया बड़ा एक्शन
योगराज सिंह ने किया बड़ा दावा, अभिषेक शर्मा की पार्टी और डेटिंग लाइफ पर युवराज ने लगाई थी लगाम
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के बीच सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण