Next Story
Newszop

.मस्से हटाने का ये नुस्खा है अचूक., 2 दिनों में ही त्वचा हो जाएगी एकदम साफ ..

Send Push

मस्से हटाने का ये नुस्खा है अचूक, 2 दिनों में ही त्वचा हो जाएगी एकदम साफ - हमारे शरीर पर उभरे हुए और लटके हुए दाने को हम मास या मस्सा कहते हैं. ये दिखने में बेहद ख़राब लगते हैं और शरीर की सुंदरता ख़राब कर देते हैं.

हालांकि, इससे कोई दर्द या परेशानी तो नहीं होती लेकिन जब कपड़े या ज्वेलरी पहनते वक्त ये मस्से खींच जाते हैं और खून निकलने पर बहुत दर्द होता है. मस्से किसी को भी हो सकते हैं. यह आनुवांशिक भी होता है. डायबिटीज पेशेंट्स और गर्भवती महिलाओं में इसके होने की संभावना अधिक रहती है. बहुत लोग इससे छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि इससे हमेशा के लिए कैसे छुटकारा पाया जाए. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको मास/मस्से से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.

इस तरह से पाएं मस्से से छुटकारा


सबसे पहले बता दें स्किन टैग कोई गंभीर बीमारी नहीं है. अगर आपको इसमें दर्द नहीं है और यह बढ़ नहीं रहा तो आपको डॉक्टर से मिलने की जरूरत नहीं है. यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर बड़ी आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं. इस उपायों को अपनाकर न सिर्फ आफ मस्से के आकार को छोटा कर सकते हैं बल्कि ये मस्से सूखने के बाद टूट कर अपने आप गिर जाते हैं.

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो एक्ने की समस्या को दूर करने के अलावा स्किन टैग से भी छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. मस्से वाली जगह को पानी से धोकर रुई की मदद से मस्से पर तेल की मालिश करें. रातभर के लिए उसे पट्टी से बांध दें. इस उपचार को कई दिनों तक करने से मस्सा अपने आप सूखकर गिर जाएगा.

केले का छिलका

केले का छिलका भी आपको मस्से से छुटकारा दिला सकते हैं. इसके लिए आप केले के छिलके को मस्से पर लगाकर ऊपर से एक पट्टी से बांध दें. टैग के गिर जाने तक इस प्रक्रिया को दोहराएं.

सेब का सिरका

सेब के सिरके को रुई की मदद से अपने मस्से पर लगाएं. मस्से पर रुई रखकर उसे 15-20 मिनट के लिए पट्टी से बांध दें. कुछ समय बाद त्वचा को धो लें. इस विधि को लगभग एक सप्ताह तक रिपीट करें. कुछ ही दिनों में आपका मस्सा झड़ जाएगा.
आपको निचे दी गयी ये खबरें भी बहुत ही पसंद आएँगी।




Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Loving Newspoint? Download the app now