शोएब (Shoaib Malik) ने तलाक के बाद एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से तीसरी शादी की लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं. लेकिन सानिया अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक संग लाइफ बिता रही हैं दुबई में रहती हैं. इस बीच अब शोएब ने बताया है कि वो महीने में दो बार दुबई जाते हैं. क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं.
दुबई क्यों जाते हैं शोएब?
तलाक के बाद से सानिया शोएब अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. हालांकि बेटे की कस्टडी सानिया के पास है. अब हाल ही में पाकिस्तानी रमजान शो में शोएब मलिक ने अपने को-पैरेंट होने को लेकर बात की. उन्होंने इस दौरान अपने बेटे संग रिश्ते के बारे में भी बताया ये भी कहा कि वो महीने में दो बार दुबई जाते हैं. शोएब ने कहा- 'हमारा रिश्ता बाप-बेटे से ज्यादा दोस्ती का है. वह मुझे भाई कहता है कभी-कभी मैं भी उसे भाई कहता हूं. मैं दुबई में महीने में दो बार उससे मिलने जरूर जाता हूं जब मैं वहां होता हूं, तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने लेने जाता हूं.'
सानिया से मिलते हैं शोएब
पूर्व क्रिकेटर शोएब ने आगे बताया कि वो अपने बेटे से वीडियो कॉल पर भी बातें करते हैं. उन्होंने कहा- 'मेरा उसके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. हम हर रोज वीडियो कॉल पर जुड़ते हैं हर बात पर चर्चा करते हैं.' इस दौरान शोएब ने ये भी बताया कि जब वो बेटे इजहान से मिलते हैं तो उनकी मुलाकात सानिया से भी होती रहती है. बता दें, सानिया से अलग होने के बाद जहां शोएब ने तीसरी शादी कर ली है. वहीं, सानिया बेटे इजहान की परवरिश में बिजी हैं. वो अक्सर उसके साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. वहीं, पिछले साल हसीना कपिल शर्मा के शो में नजर आई थी. इस दौरान उन्होंनेएक सवाल पर कहा था कि उन्हें लव इंट्रेस्ट ढूंढना है. उनकी इस बात से ये तो साफ हो गया कि वो फिलहला सिंगल हैं.
You may also like
महाराष्ट्र में नववर्ष की पूर्वसंध्या! ठाकरे बंधु यूरोप रवाना, कार्यकर्ताओं को चुप रहने की हिदायत
डीएसए सीनियर डिवीजन लीग : शास्त्री ने सिटी को रौंदा, जुबा संघा की आसान जीत
पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : फिल्म “न जा 2” के हस्तनिर्मित पोस्टर प्रदर्शनी शुरू
8th Pay Commission: सेंट्रल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए वेतन आयोग में HRA बढ़ सकता है, जानें पूरा अपडेट!
आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश, अमित शाह जम्मू-कश्मीर रवाना