Next Story
Newszop

Mukul Dev Family: शिल्पा देव से तलाक और बेटी से जुदा होकर बिखर गए थे मुकुल देव, कभी पायलट की करते थे नौकरी

Send Push
टीवी और फिल्‍मों के मशहूर एक्‍टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं है। 54 साल की उम्र में नई दिल्‍ली में उनका निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से अस्‍पताल के ICU में भर्ती थे। 'कहानी घर घर की' और 'कहीं दिया जले कहीं जिया' जैसे टीवी शोज से मशहूर हुए मुकुल ने अपने करियर में 60 से अध‍िक फिल्‍मों में काम किया। वह 'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' और सलमान खान के साथ 'जय हो' में भी नजर आए। मुकुल के दोस्‍त विंदू दारा सिंह और दीपश‍िखा नागपाल ने बताया कि एक्‍टर ने बीते कुछ साल से खुद को सब से दूर कर लिया था। वह किसी से बात नहीं करते थे, अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी किसी से कोई चर्चा नहीं करते थे। ऐसा लगता है कि माता-पिता के निधन और तलाक ने उन्‍हें गहरा सदमा दिया था। वह एकदम से अकेले हो गए थे। मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। दिल्ली में पले-बढ़े मुकुल देव के पिता हर‍ि देव, असिस्‍टेंट पुलिस कमिश्‍नर थे। मां अनूप कौशल टीचर थीं। साल 2019 में मुकुल के पिता का निधन हुआ और फिर मां भी चल बसीं। फिल्‍म एक्‍टर राहुल देव उनके भाई हैं। एक्‍टर के करीबी बताते हैं कि वह अपने माता-पिता से बहुत ही इमोशनल बॉन्‍ड शेयर करते थे। खासकर पत्‍नी से तलाक और बेटी से जुदा होने के बाद वह टूट से गए थे। image दोस्‍तों के वॉट्ऐप ग्रुप में भी नहीं होती थी बातदीपश‍िखा नागपाल ने भी 'इंडिया टुडे' से बातचीत में भी यह खुलासा किया कि मुकुल देव से मुलाकात बहुत कम होती थी। दोस्‍तों का एक वॉट्सऐप ग्रुप है, उस पर भी वह बहुत कम एक्‍ट‍िव रहते थे। image 2005 में मुकुल का घर छोड़ बेटी के साथ चली गई थी पत्‍नी श‍िल्‍पा साल 1996 में 'दस्‍तक' फिल्‍म से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाले मुकुल देव ने श‍िल्‍पा देव से शादी की थी। उनकी एक बेटी सिया भी है। लेकिन 2005 के करीब यह रिश्‍ता टूट गया। मुकुल देव मुंबई में पाली हिल इलाके में परिवार के साथ रहते थे। 2005 के आसपास ही यह खबर आई थी कि शिल्पा ने उन्हें छोड़ दिया है और अपनी दो साल की बेटी सिया को अपने साथ ले गई है। तब 'इंडिया फोरम्‍स' की एक रिपोर्ट में कहा गया, 'मुकुल अकेले रह रहे हैं। उनके एक पड़ोसी ने बताया, 'हमें नहीं पता कि शिल्पा ने मुकुल को क्यों छोड़ा, लेकिन दिल्ली जाने के बाद वह कभी वापस नहीं आई।' 'शादी टूटने के बाद बदल गए थे मुकुल देव'मुकुल के एक करीबी दोस्त उसी दौर में खुलासा किया था, 'मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी बातों पर मतभेद से शुरू हुआ। आप किसी एक को दोष नहीं दे सकते। शादी को सफल बनाने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। लेकिन अपनी शादी टूटने के बाद मुकुल देव काफी बदल गए। वो शांत हो गए। जहां तक मुझे पता है, वे अपनी बेटी से मिलने दिल्ली जाते हैं।' image तलाक, माता-पिता की मौत... एक के बाद एक झटकों ने तोड़ दियामुकुल को जानने वाले सभी मानते हैं कि जिंदगी ने मुकुल को एक के बाद एक कई झटके दिए। हालांकि, उनका एक्‍ट‍िंग करियर अच्‍छा चल रहा था। लेकिन पत्‍नी श‍िल्‍पा से तलाक, बेटी सिया से दूरी और फिर माता-पिता के निधन के बाद वह 'अकेलेपन' में डूबते चले गए। शायद यही कारण है कि बीते तीन साल से वह पर्दे पर भी नजर नहीं आए। उन्‍हें आख‍िरी बात 2022 में 'अंत द एंड' फिल्‍म में देखा गया था। पिता से था अलग सा रिश्‍ता, 8वीं क्‍लास में हुई थी पहली कमाई मुकुल ने एक पुराने इंटरव्‍यू में बाताया था कि कैसे वह अपने पिता के जरिए अफगान‍िस्‍तान की संस्कृति से रूबरू हुए। एक्‍टर ने बताया था कि एंटरटेनमेंट की दुनिया से उनका पहला वास्‍ता तब पड़ा, जब वह 8वीं में पढ़ते थे। तब उन्‍होंने दूरदर्शन पर आयोजित होने वाले एक एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल की थी। यह उनकी पहली कमाई थी। image पायलट भी थे मुकुल देव, एयरलाइन में करते थे नौकरीबचपन से ही डांसिंग में दिलचस्‍पी रखने वाले मुकुल एक प्रश‍िक्ष‍ित पायलट भी थे। उन्‍होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी। एक्‍ट‍िंग करियर शुरू करने से पहले उन्‍होंने बतौर पायलट एयरलाइन कंपनी में काम भी किया। लेकिन ज्‍यादा कमाई नहीं होने के कारण उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी। 2017 में जेट एयरवेज के विमान से उतारे गए थे मुकुल देव साल 2017 में मुकुल देव तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍हें जेट एयरवेट की एक फ्लाइट से उतार दिया गया था। वजह यह थी कि उनके बैग में एक टूटा हुआ ई-सिगरेट मिला था। image 1996 में टीवी और फिल्‍मों में किया था एकसाथ डेब्‍यूमुकुल देव ने फिल्‍मों से पहले 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था। उसी साल डेब्‍यू फिल्‍म 'दस्‍तक' भी रिलीज हुई। उन्हें 2011 में रिलीज फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना' में उनकी भूमिका के लिए '7वां अमरीश पुरी अवॉर्ड' मिला था। मुकुल देव के करियर की सबसे मशहूर फिल्‍मों में 'किला' (1998), 'वजूद' (1998), 'कोहराम' (1999), 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' (2001), 'यमला पगला दीवाना' (2011), 'सन ऑफ सरदार' (2012), 'आर... राजकुमार' (2013) और 'जय हो' (2014) शामिल हैं। जबकि टीवी पर 'कहीं दिया जले कहीं जिया' (2001), 'कहानी घर घर की' (2003), 'प्यार जिंदगी है' (2003) जैसे शोज के लिए उन्‍हें हमेशा याद रखा जाएगा। एक्‍टर ने डांस रियलिटी शो 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार' (2008) में भी हिस्‍सा लिया था। उन्‍होंने 2006 में 'फीयर फैक्‍टर इंडिया' के पहले सीजन को होस्‍ट किया था।
Loving Newspoint? Download the app now