Next Story
Newszop

Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव ICU में थे भर्ती, सबसे बना ली थी दूरी! विंदू दारा सिंह और दीपशिखा का खुलासा

Send Push
टीवी और फिल्मों के फेमस एक्टर मुकुल देव की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। उन्होंने 23 मई 2025, शुक्रवार को दिल्ली में आखिरी सांस ली। वो 54 साल के थे। उनके आकस्मिक निधन से सभी सन्न हैं। उनके जानने वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। मनोज बाजपेयी से लेकर सोनू सूद, विंदू दारा सिंह और दीपशिखा नागपाल सहित कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।Mukul Dev के दोस्त विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल ने खुद को अलग-थलग कर लिया था। वो घर से बाहर कम निकलता था और लोगों से भी बहुत कम मिलता था। इस वजह से वो अकेले पड़ गए थे। वहीं, मुकुल की दोस्त दीपशिखा नागपाल ने बताया कि उन्होंने जीते जी अपनी खराब हेल्थ के बारे में किसी से कुछ नहीं बताया था। वो बस दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप पर जुड़े थे, जहां अक्सर बात करते थे। पर कभी अपनी तकलीफ नहीं शेयर की। मुकुल देव की मौत कैसे हुई?जानकारी के मुताबिक, मुकुल लंबे समय से बीमार थे। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां ICU में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मनोज बाजपेयी ने कहा- शब्दों में बयां नहीं कर सकता
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर मुकुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान...जब तक हम फिर से नहीं मिलते। ओम शांति।' गुनीत मोंगा और दीया मिर्जा को नहीं हो रहा यकीन मनोज बाजपेयी के पोस्ट पर गुनीत मोंगा ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है।' दीया मिर्जा ने लिखा, 'बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है।' मुकुल के दोस्त नासिर का इमोशनल पोस्ट
एक्टर नासिर खान ने मुकुल की पुरानी फोटो शेयर करते हुए दुख जताते हुए लिखा, 'मैं तुम्हें ऐसे ही जानता था, मैं तुम्हें ऐसे ही जानता हूं और मैं तुम्हें ऐसे ही याद रखूंगा मुकुल देव। RiP मेरे दोस्त। परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति गहरी संवेदना।'
Loving Newspoint? Download the app now