अशनूर कौर-अभिषेक बजाज की एक गलती के कारण पूरा घर नॉमिनेट हो गया था। और शुक्रवार 31 अक्टूबर को जब वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग हुई तो प्रणित मोरे के एलिमिनेशन की खबर ने सबको चौंका दिया। बताया गया कि उनको सीक्रेट रूम में रखा जाएगा क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण वह बाहर गए हैं। इसलिए शो में लौट भी सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि उनको ऐसा क्या हुआ तो बता दें कि अभिषेक मल्हान वाली बीमारी उन्हें हो गई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित मोरे को डेंगू हुआ है और वह कुछ वक्त के लिए घर से बाहर गए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन को इलाज और आराम के लिए प्रोडक्शन टीम ने ट्रांसफर करने से पहले उनमें इस बीमारी के लक्षण देखे थे। इसीलिए ये कदम उठाया गया है। वह अभी ही कैप्टन बने थे और दो दिन का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ कि उनको बाहर जाना पड़ा।
प्रणित मोरे को डेंगू हुआ
रिपोर्ट्स ने ये भी दावा किया है कि प्रणित जब तक ठीक नहीं होते, उनको शो से बाहर ही रखा जाएगा और मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद ही घर में आने की इजाजत मिलेगी। इससे फैंस उदास जरूर हैं लेकिन ऐसा ही अभिषेक मल्हान के साथ भी हुआ था। फिनाले के दौरान उनको डेंगू हो गया था और वह अस्पताल चले गए थे। वहां वह काफी दिन एडमिट थे। और स्टेज पर अस्पताल से ही पहुंचे थे और फिर उन्हें दोबारा एडमिट कर दिया गया था।
तान्या-नीलम को सलमान से फटकार
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल-नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को अशनूर की बॉडी शेमिंग करने के लिए लताड़ा है। साथ ही मृदुल को अभिषेक-अशनूर का साथ देने के लिए भी फटकार लगाई है। इसके अलावा, अमल से जब होस्ट ने पूछा कि उनका तान्या के साथ क्या रिश्ता है तो उन्होंने कहा कि वह उनकी छोटी बहन जैसी हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित मोरे को डेंगू हुआ है और वह कुछ वक्त के लिए घर से बाहर गए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन को इलाज और आराम के लिए प्रोडक्शन टीम ने ट्रांसफर करने से पहले उनमें इस बीमारी के लक्षण देखे थे। इसीलिए ये कदम उठाया गया है। वह अभी ही कैप्टन बने थे और दो दिन का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ कि उनको बाहर जाना पड़ा।
प्रणित मोरे को डेंगू हुआ
रिपोर्ट्स ने ये भी दावा किया है कि प्रणित जब तक ठीक नहीं होते, उनको शो से बाहर ही रखा जाएगा और मेडिकल क्लियरेंस मिलने के बाद ही घर में आने की इजाजत मिलेगी। इससे फैंस उदास जरूर हैं लेकिन ऐसा ही अभिषेक मल्हान के साथ भी हुआ था। फिनाले के दौरान उनको डेंगू हो गया था और वह अस्पताल चले गए थे। वहां वह काफी दिन एडमिट थे। और स्टेज पर अस्पताल से ही पहुंचे थे और फिर उन्हें दोबारा एडमिट कर दिया गया था।
तान्या-नीलम को सलमान से फटकार
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल-नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को अशनूर की बॉडी शेमिंग करने के लिए लताड़ा है। साथ ही मृदुल को अभिषेक-अशनूर का साथ देने के लिए भी फटकार लगाई है। इसके अलावा, अमल से जब होस्ट ने पूछा कि उनका तान्या के साथ क्या रिश्ता है तो उन्होंने कहा कि वह उनकी छोटी बहन जैसी हैं।
You may also like

CS के हाथ पकड़कर चेहरे पर 'पोत दी कालिख', शिवसेना नेता ने खुद वीडियो बनवाया, किया वायरल और थाने जाकर किया सरेंडर

भारत ने POK लेने की कोशिश की तो परमाणु युद्ध? पाकिस्तान जो छोटे परमाणु बम बना रहा, वो क्या होते हैं? ट्रंप के दावे से हड़कंप

Supreme Court On Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- अगर आदेश न दिए तो समस्या और बढ़ेगी

215 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट मिलते ही 1 रुपये से कम भाव वाले स्टॉक में तूफानी तेजी, अपर सर्किट लगा

Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर चले जाएं इस बार इन खूबसूरत जगहों पर




