Next Story
Newszop

मुकुल देव को हो गया था मौत का एहसास? 3 महीने पहले आखिरी पोस्ट में लिखा था- चांद के अंधेरे हिस्से में मिलूंगा!

Send Push
शनिवार की सुबह शोबिज की दुनिया में एक चौंकाने वाली खबर आई। एक्टर और होस्ट मुकुल देव का निधन हो गया। इस टैलेंटेड एक्टर का एक्टिंग की दुनिया में लगभग तीन दशकों का करियर था। मुकुल की मौत के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'अंधेरे' पूर्वाभास के बारे में लिखा। जैसे कि उन्होंने पहले ही भविष्य देख लिया हो। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले Mukul Dev पायलट थे। उन्होंने आखिरी दिनों में फिर से सिंगल सिटर एयरक्राफ्ट उड़ाना शुरू कर दिया था। उन्होंने आसमान में उड़ान भरते हुए वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'और अगर तुम्हारा सिर भी अंधेरे पूर्वाभासों से फट गया... तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा। #क्रॉसकंट्री।' मुकुल देव ने आखिरी पोस्ट 26 फरवरी को किया था
अक्सर उड़ान भरते थे मुकुल
बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव ने रायबरेली में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन से एयरोनॉटिक्स में सर्टिफिकेट हासिल किया था। वो अक्सर उड़ान भरते थे और खुद ही आसमान की खोज में निकल जाते थे और अपने एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करते थे। पहले अटेम्प्ट में ही पास किया एग्जाम
मुकुल अक्सर अपनी ट्रेनिंग से जुड़े पुराने पोस्ट और किस्से शेयर करते थे। उन्होंने 20 दिसंबर 2024 को एक 1990 की फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, '1990 - दिल्ली फ्लाइंग क्लब में शांत लॉन में मेरी फ्लाइट ट्रेनिंग एंट्रेंस एग्जाम। ये लंबी और थकाऊ थी, लेकिन मैंने पहली कोशिश में ही इसे पास कर लिया।' लंबे समय से बीमार थे मुकुल बता दें कि मुकुल देव लंबे समय से बीमार थे। वो दिल्ली में हॉस्पिटल में ICU में थे। उन्होंने बीती रात को आखिरी सांस ली। वो अपने पीछे बेटी सिया को छोड़ गए हैं। बीवी शिल्पा देव से उनका तलाक हो गया था।
Loving Newspoint? Download the app now