Next Story
Newszop

TV TRP: 'अनुपमा' और 'उड़ने की आशा' में नंबर-1 की जंग, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने चुपके से कर दिया खेल

Send Push
टीवी सीरियल्‍स की दुनिया में किसका पलड़ा कितना भारी है, कौन पास है और कौन फेल, इसका फैसला हो गया है। साल 2025 के 19वें हफ्ते के लिए TV TRP रेटिंग आ गई है। एक बार फिर रूपाली गांगुली के शोज 'अनुपमा' ने यहां अपनी बादशाहत कायम रखी है। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी 'अनुपमा' ने नंबर-1 टीवी सीरियल का ताज अपने नाम किया है। जबकि इसे 'उड़ने की आशा' और 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' ने कड़ी टक्‍कर दी है। जबकि सबसे लंबी छलांग लगाई है 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' ने।BARC TRP रेटिंग के 19वें हफ्ते में 'अनुपमा' के बाद दूसरे नंबर पर 'उड़ने की आशा' है। हालांकि, दोनों शोज को 2.0 रेटिंग मिली है। महज 0.1 के अंतर से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी चूकी है और यह 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' को बड़ी बढ़तटीआरपी रेटिंग में टॉप-5 में जगह बनाने वाले शोज में चौथे नंबर पर वह शो है, जिसने अपनी कॉमेडी से हर घर और हर दिल में जगह बनाई है। जी हां, 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' रैंकिग में 1.6 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि 5वें पायदान पर 1.5 रेटिंग के साथ 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' का नाम है। टॉप-10 शोज की लिस्‍ट में हैं ये नामदर्शकों का सबसे ज्‍यदा दिल जीतने वाले टॉप-10 शोज में खाने के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिम‍िटेड एंटरटेनमेंट' का भी नाम है, लेकिन यह 10वें पायदान पर है। जबकि छठे नंबर पर 'मंगल लक्ष्‍मी', 7वें पर 'जादू तेरी नजर', 8वें पर 'झनक' और 9वें नंबर पर 'मंगल लक्ष्‍मी- लक्ष्‍मी का सफर' है। कई शोज में आने वाला है लीप, बदलेगी रेटिंग!आगे आने वाले हफ्ते थोड़े और मजेदार होने वाले हैं, क्‍योंकि कई टॉप शोज की कहानी में मेकर्स लीप की तैयारी कर रहे हैं। इससे नए कास्‍ट की एंट्री होगी, कहान में नया मोड़ लाने जा रहे ऐसे शोज में अभी 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' और 'झनक' का नाम सबसे ऊपर है। जबकि चर्चा है कि 'अनुपमा' के मेकर्स भी ऐसा ही कुछ प्‍लान कर रहे हैं। अब लीप के कारण टीआरपी में क्‍या फेरबदल होता है, ये तो वक्‍त ही बताएगा। फिलहाल, एक नजर डालिए इस ल‍िस्‍ट पर- TV TRP में Top-20 शोज (19वां हफ्ता)
  • अनुपमा - 2.0
  • उड़ने की आशा - 2.0
  • ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है - 1.9
  • तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा - 1.6
  • एडवोकेट अंजलि अवस्‍थी - 1.5
  • मंगल लक्ष्‍मी - 1.4
  • जादू तेरी नजर - 1.4
  • झनक - 1.4
  • मंगल लक्ष्‍मी: लक्ष्‍मी का सफर - 1.4
  • लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट - 1.4
  • गुम है किसी के प्‍यार में - 1.1
  • वसुधा - 1.1
  • मन्‍नत हर खुशी पाने की - 1.1
  • श‍िव शक्‍त‍ि: तप योग तांडव - 1.1
  • भाग्‍य लक्ष्‍मी - 1.1
  • जागृति: एक नई सुबह - 1.0
  • जाने अनजाने हम मिले - 1.0
  • राम भवन - 1.0
  • कुमकुम भाग्‍य - 1.0
  • परिणीति - 1.0
  • Loving Newspoint? Download the app now