'ये है मोहब्बतें', 'कवच' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज में नजर आए पॉपुलर टीवी एक्टर विवेक दहिया ने अपनी शराब की लत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह लॉकडाउन में शराब की लत का शिकार हो गए थे। विवेक ने यह बात शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में बताई। साथ ही बताया कि शराब में डूबने के बाद उनकी हालत कैसी हो गई थी।विवेक दहिया के मुताबिक, उनका पूरा रुटीन बिगड़ गया था, जिसके कारण वह बहुत चिड़चिड़े और परेशान रहने लगे थे। विवेक दहिया ने पॉपुलर टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी से शादी की है। विवेक दहिया ने लॉकडाउन में पीनी शुरू की थी शराबविवेक दहिया ने कहा, 'मैंने लॉकडाउन के दौरान पीना शुरू किया, मैं कभी भी बहुत ज्यादा शराब पीने वाला नहीं था, मैं बहुत ही कैजुअल पार्टी करने वाला व्यक्ति था। मैं कभी भी गिलास लेकर नहीं बैठता और उदास नहीं होता कि जैसे दुनिया में बहुत दुख है चलो दारू पीते हैं...मैं ऐसा कभी नहीं था। मैं कभी-कभार ही पार्टी में शराब पीता था। मेरे पिता भी कुछ हद तक ऐसे ही हैं, लेकिन उन्हें एक आरामदायक और शानदार जीवन जीना पसंद है।' विवेक दहिया ने बताया शराब की लत से कैसा हो गया था हालविवेक दहिया ने आगे कहा, 'लॉकडाउन के दौरान मुझे अचानक लगा कि अगर मुझे कुछ हो गया तो इन बोतलों का क्या होगा। बेशक, इनमें से कुछ मेरे पिता को और बाकी मेरे ससुर के पास चली जाएंगी, लेकिन वो इन्हें पूरा नहीं पी पाएंगे। इसलिए मैंने पीना शुरू कर दिया क्योंकि मुझे इसकी बहुत चिंता थी। मैं हर रात एक गिलास लेकर बैठ जाता और कंटेंट देखता, मैं कोई बेवकूफी नहीं करता था, यह एक लाइफस्टाइल बन गया।' जब हुआ एहसास, तो लिया यह फैसलाविवेक दहिया को जब एहसास हुआ कि लगातार शराब पीने की वजह से उनकी डेली लाइफ और हेल्थ का क्या हाल हुआ है, तो उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला किया। वह बोले, 'जब मैंने रोजाना शराब पीना शुरू किया तो मेरा लाइफस्टाइल ही बिगड़ गया। मेरी नींद और मेटाबॉलिज्म सब खराब हो गया। मैं अगले दिन एक्सर्साइज नहीं कर पाया और वर्कआउट मेरी लाइफ है। मैं इसके बिना नहीं रह सकता। धीरे-धीरे, निराशा बढ़ने लगी और फिर मैंने एक पैटर्न देखना शुरू कर दिया और महसूस किया कि मैं इसे बिल्कुल भी जारी नहीं रखना चाहता।' 'मैं नहीं चाहता कि लॉकडाउन खत्म होने तक शराबी बन जाऊं''लॉकडाउन आखिरकार खत्म हो जाएगा और मैं नहीं चाहता कि मैं इसके खत्म होने तक शराबी बन जाऊं। पता चला किजब चीजें अचानक सामान्य हो गई हैं, और हर कोई काम पर वापस जाने के लिए एक्साइटेड है, और मैं यहां निकली तोंद, बिना बाल और डार्क सर्कल्स में नजर आ रहा हूं।'
You may also like
सलमान खान की दोस्ती और सनील शेट्टी की प्रशंसा
Aaj Ka Panchang, 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश
Hera Pheri 3 में परेश रावल की विदाई: कानूनी विवाद और वित्तीय नुकसान
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर