क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' अगस्त महीने से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। इसने कई बार सुर्खियां भी बटोरी। कई कंटेस्टेंट्स 1 करोड़ के सावल तक पहुंचे लेकिन जवाब देने में नाकामयाब रहे। इस बार हॉटसीट पर रचित उप्पल नाम के कंटेस्टेंट बैठे, उन्होंने पहले एपिसोड में 25 लाख रुपये जीते थे और उसके बाद उन्होंने आगे का खेल जारी किया। मगर जब 1 करोड़ का सवाल आया तो वह सही जवाब नहीं दे सके। मगर क्या आप जानते हैं उसका जवाब?
मुंबई से रचित ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के हॉटसीट पर बैठकर गेम जारी रखा। अमिताभ बच्चन ने उन्हें 25 लाख रुपये का सवाल पूछा, '2025 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति कौन बनीं? ए- त्रेशा ठोसर, बी- हर्षाली मल्होत्रा, सी- सारा अर्जुन और डी- जायरा वसीम।' तो कंटेस्टेंट ने ऑडियंस पोल का सहारा लिया और सही जवाब देते हुए कहा- ए- त्रेशा ठोसर।
रचित उप्पल ने 50 लाख का दिया जवाब
इसके बाद होस्ट ने उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात की। पूछा कि वह अभी पिता बने हैं तो क्या उनको नींद आती है तो कंटेस्टेंट ने कहा कि उनकी लाइफ बदल गई है। पत्नी को धन्यवाद कहते हुए बोले कि वह बच्चे का ध्यान रखती हैं। उनके मुताबिक, काम का बोझ बढ़ गया है और घर का काम भी। फिर खेल को आगे बढ़ाते हैं और 50 लाख का सवाल पूछते हैं- 'इनमें से किस खनिज को अपना वर्तमान नाम फ्रांस के एक गांव से मिला है, जहां इसकी पहली खोज हुई थी। ए- मैग्रेनाइट, बी- एप्सोमाइट, सी- बॉक्साइट, डी- डैनब्यूराइट।'
रचित उप्पल से पूछा गया 1 करोड़ का सवाल
रचित ने इसका जवाब देने के लिए संकेत सूचक लाइफलाइन ली। और फिर जवाब में ऑप्शन 'सी' चुना। जो सही होता है और वह ये रकम जीतकर 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच जाते हैं। उनके सामने सवाल आता है, 'अब तक का सबसे गहरे पानी के अंदर बचाव कार्य 1973 में हुआ था और इसमें लगभर आधा किलोमीटर पानी के अंगर किस पनडुब्बी में फंसे दो लोगों को बचाया गया था? ए- कोनसुरे, बी- पिसीस III, सी- DSV-2 एल्विन, डी- नेपच्यून IV.'
एक करोड़ का जवाब गलत दिया
इसके लिए रचित अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हैं और 50:50 के जरिए वह ऑप्शन बी और डी में अटक जाते हैं। इसके बाद कहते हैं कि ये बहुत बड़ा रिस्क है। फिर भी वह डी को चुनते हैं और 5 लाख रुपये पर लुढ़क जाते हैं। क्योंकि वह जवाब गलत होता है। अमिताभ भी कहते हैं, 'बेहतर होता कि आप गेम क्विट कर देते।' जबकि सही जवाब- बी यानी पिसीस III होता है।
मुंबई से रचित ने 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के हॉटसीट पर बैठकर गेम जारी रखा। अमिताभ बच्चन ने उन्हें 25 लाख रुपये का सवाल पूछा, '2025 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति कौन बनीं? ए- त्रेशा ठोसर, बी- हर्षाली मल्होत्रा, सी- सारा अर्जुन और डी- जायरा वसीम।' तो कंटेस्टेंट ने ऑडियंस पोल का सहारा लिया और सही जवाब देते हुए कहा- ए- त्रेशा ठोसर।
रचित उप्पल ने 50 लाख का दिया जवाब
इसके बाद होस्ट ने उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात की। पूछा कि वह अभी पिता बने हैं तो क्या उनको नींद आती है तो कंटेस्टेंट ने कहा कि उनकी लाइफ बदल गई है। पत्नी को धन्यवाद कहते हुए बोले कि वह बच्चे का ध्यान रखती हैं। उनके मुताबिक, काम का बोझ बढ़ गया है और घर का काम भी। फिर खेल को आगे बढ़ाते हैं और 50 लाख का सवाल पूछते हैं- 'इनमें से किस खनिज को अपना वर्तमान नाम फ्रांस के एक गांव से मिला है, जहां इसकी पहली खोज हुई थी। ए- मैग्रेनाइट, बी- एप्सोमाइट, सी- बॉक्साइट, डी- डैनब्यूराइट।'
रचित उप्पल से पूछा गया 1 करोड़ का सवाल
रचित ने इसका जवाब देने के लिए संकेत सूचक लाइफलाइन ली। और फिर जवाब में ऑप्शन 'सी' चुना। जो सही होता है और वह ये रकम जीतकर 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच जाते हैं। उनके सामने सवाल आता है, 'अब तक का सबसे गहरे पानी के अंदर बचाव कार्य 1973 में हुआ था और इसमें लगभर आधा किलोमीटर पानी के अंगर किस पनडुब्बी में फंसे दो लोगों को बचाया गया था? ए- कोनसुरे, बी- पिसीस III, सी- DSV-2 एल्विन, डी- नेपच्यून IV.'
एक करोड़ का जवाब गलत दिया
इसके लिए रचित अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हैं और 50:50 के जरिए वह ऑप्शन बी और डी में अटक जाते हैं। इसके बाद कहते हैं कि ये बहुत बड़ा रिस्क है। फिर भी वह डी को चुनते हैं और 5 लाख रुपये पर लुढ़क जाते हैं। क्योंकि वह जवाब गलत होता है। अमिताभ भी कहते हैं, 'बेहतर होता कि आप गेम क्विट कर देते।' जबकि सही जवाब- बी यानी पिसीस III होता है।
You may also like

जैक लगाकर दुकानों के शटर खोले, लाखों का सामान चोरी, महिलाओं पर चाकू से हमला... पढ़िए दिल्ली की टॉप 3 क्राइम न्यूज

बिहार: समस्तीपुर में पीएम मोदी का आगमन, स्थानीय लोग बोले- पूरा माहौल मोदीमय

बच्चों के गले में डालें चांदी के सूरज का लॉकेट मिलेंगे` ऐसे फायदे सपने में भी नहीं सोचा होगा

हॉकी इंडिया ने सीनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 39 सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा की

तो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सड़क पर चलना पड़ेगा! प्रेमानंद महाराज ने दर्शन पाने आए श्रद्धालुओं को चेताया




