जुगमुग ठेला कैफे

चंपा गली में कई कैफे फेमस है, लेकिन यहां का 'जुगमुग ठेला' लोगों की पहली पसंद है। ये कैफे अपने बजट-फ्रेंडली, कोजी एटमॉस्फेयर, आरामदायक माहौल और टेस्टी फूड के लिए जाना जाता है। वहीं कैफे के इंटीरियर की बात करें, तो ये बेहद ही खूबसूरत है। जहां आप अपनी मां के साथ अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं।
जुगमुग ठेला कैफे में खाने के ऑप्शन
जुगमुग ठेला कैफे मेनू में आपको नॉर्थ इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल डिशेज के काफी ऑप्शन मिलेंगे। बता दें, यहां पर आ रहे हैं, तो बनाना बटरस्कॉच स्मूथी, डार्क चॉकलेट थिक शेक, क्लासिक कोल्ड कॉफीस जुगमुग'स आइस्ड मोचा, जुगमुग नो.1 कोल्ड कोको को ट्राई करना न भूलें। इसी के साथ जुगमुग ठेला में शराब नहीं परोसी जाती। ऐसे में यहां आकर आप अपनी मां के साथ काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगे।
जुगमुग ठेला कैफे की टाइमिंग
अगर आप चंपा गली में आकर जुगमुग ठेला कैफे पर आकर फूड और वाइब दोनों अपनी मां के साथ एंजॉय करना चाहते हैं, तो बता दें, कैफे 12:00 AM खुल जाता है और रात 11:00 PM बंद होता है। वहीं यहां दो लोगों के खाने का खर्चा कम से कम 600 रुपए तक आ सकता है।
चंपा गली घूमने का सबसे अच्छा समय
चंपा गली सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार को सुबह 10:45 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है। अगर आप यहां लाइटिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो चंपा गली शाम को आने की सलाह दी जाती है। शाम होते- होते सारे कैफे रंग- बिरंगी लाइटों से जगमगा उठते हैं।
कैसे पहुंचे चंपा गली

चंपा गली, खसरा 258, लेन नंबर 3, वेस्ट एंड मार्ग, कुलदीप हाउस के पीछे, सैदुलाजाब, साकेत, नई दिल्ली, दिल्ली 110030 में स्थित है। ऐसे में आपको टैक्सी, बस या मेट्रो के जरिए साकेत पहुंचना होगा और फिर साकेत से चंपा गली पहुंचना आसान रास्ता है। साकेत मेट्रो स्टेशन से आप रिक्शा या पैदल चलकर चंपा गली तक पहुंच सकते हैं। बता दें, साकेत की चहल-पहल भरी सड़कों के बीच, चंपा गली का शानदार माहौल आपको और आपकी मां को काफी खुश कर देगा।
You may also like
भारत ने आतंकवाद का जवाब दिया, पीएम मोदी ने किया स्पष्ट : शाइना एनसी
कमल हासन ने 'शांति के सम्मान में' पत्र लिखकर सेना, देशवासियों को बताया 'गौरव'
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे (लीड-1)
भारत के लोग जैसा चाहते थे, सेना ने वैसा ही किया : गुलाम अली खताना
भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम : शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े