बता दें, इस जगह का नाम वाताल्य (Vaatalya) है, जो सोलन से ऊपर है। बता दें, घाटी (Solan Valley) भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू जिले का फेमस हिल स्टेशन है। अगर आप कम पैसों में नेचर को करीब से जानना चाहते हैं, तो लाइफ में एक बार वाताल्य आना बनता है। बता दें, वाताल्या एक ऐसा स्थान है, जो स्वर्ग से कम नहीं लगता। (photo credit: www.vaatalya.com)
वाताल्य में नहीं मिलेगी बुकिंग
अगर आप वाताल्य जाने की प्लानिंग करने की सोच रहे हैं, तो बता दें, यहां आपको कहीं बुकिंग नहीं मिलेगी। यूट्यूबर भुवन बाम ने बताया, एयरबीएनबी पर एक बार मैंने इसे देखा और उसके बाद मैंने यहां जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, मैं नहीं मान सकता है कि मैं भारत में कभी "milky way galaxy" यानी आकाश गंगा देख पाता, लेकिन यहां पहुंचकर मुझे यकीन हो गया है। बता दें, उन्होंने यहां तीन दिन बिताए थे।
7000 फीट ऊपर है ये जगह

वाताल्य नाम की जगह 7000 फीट ऊपर है और आपको 360 डिग्री पर यानी चारों ओर सिर्फ पहाड़ ही नजर आएंगे। इस जगह की सबसे खास बात ये है कि यहां हर घंटे मौसम बदलता है। अगर बारिश आई है या बर्फ गिरी है, तो आप ये समझ लीजिए पहली बूंद आप पर ही गिरेगी। हवा इतनी तेज होती है, कि आपको कुछ पकड़कर बैठना पड़ता है। इसी के साथ यहां ठंड और धूप काफी तेज पड़ती है सबसे खास बात ये है कि टूरिस्ट्स के लिए ये एक सुरक्षित जगह है जहां आप आराम से छुट्टियों पर आ सकते हैं।
टूरिस्ट्स के लिए खास है वाताल्य
वाताल्य की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि यहां जाकर आपको बिल्कुल घर जैसा ही महसूस होगा। यहां आने वाले हर गेस्ट मेहमान नवाजी पूरे दिल से की जाती है। इस जगह पर कुल मिलाकर 5 लोग काम करते हैं। भुवन ने बताया, यहां घर जैसा खाना परोसा जाता है, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है। जिसमें 9:30 बजे ब्रेकफास्ट, 2 बजे लंच और 8 बजे डिनर परोस दिया जाता है।
गजब का है माहौल आ जाएगी स्कूल की याद
भुवन ने बताया, जब मैं वहां गया था, तो उस पूरी प्रॉपर्टी में मैं सिर्फ अकेला था। यहां अंकल और आंटी, जो मुझे बिल्कुल मेरे मां- बाप जैसे लगे और यहां 5 लोग काम करते हैं। वहीं खाने - पीने के टाइम यहां घंटी बजाई जाती है, जैसे स्कूल में बजती थी। जब मैं वहां ठहरा था, तो उस समय मुझे बहुत अच्छा लगा था। शांति इतनी थी, कि मैं अपनी सांस की आवाज सुन सकता था, इसी के साथ ढाई किलोमीटर दूर एक नदी का आवाज गूंजती हुई सुनाई देती है।
कैसे करें बुकिंग
जैसा कि हमने आपको बताया, वाताल्य जगह पर कहीं भी आपको बुकिंग के लिए ऑप्शन नहीं मिलेगा। यहां पहुंचने के लिए आपको मेल करना होगा। जिसके लिए www.vaatalya.com पर जा सकते हैं। जिसके बाद वह अपने गेस्ट से यहां आने की वजह पूछेंगे और फिर प्रोसेस आगे बढ़ेगा।
वाताल्य में मिलने वाली सुविधा और किराया

वाताल्य में तीन तरह के कमरों की सुविधा दी जाती है, जिसमें सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए मड रूम का 7500 रुपए, स्टोन रूम के लिए 6500 रुपए, Drom बेड के लिए 4000 रुपए है। इसी के साथ डबल ऑक्यूपेंसी के लिए मड रूम का किराया 10,500 रुपए और स्टोन रूम का 9000 रुपए है। बता दें, यहां इंटरनेट की सुविधा भी जाती है। इसी के साथ घर का बना हुआ खाना परोसा जाएगा। वहीं यहां पर पेट लाने की अनुमति नहीं है।
You may also like
Your Electricity Bill Could Be Waived Off! Government Schemes Launched in UP and MP – See Who Can Apply
हे भगवान…, एक चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा गांव
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ι
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस के साथ करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
लड़कियां बुलाते हैं PG में रहने वाले लड़के! यूज्ड कंडोम से चोक हुआ सीवर, लोगों का फूटा गुस्सा ι