मुंबई: फेस्टिव सीजन में जब लोग घूमने के लिए निकले हैं तब मुंबई के पनवेल में अलर्ट कर देने वाली घटना सामने आई है। पनवेल के एक रिसॉर्ट के बाथरूम में हिडन कैमरा मिलने पर पुलिस ने मालिक को अरेस्ट किया है। रिसॉर्ट के टॉयलेट में कैमरा होने का खुलासा तब हुआ जब मुंब्रा का एक परिवार इस रिसॉर्ट में पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने टॉयलेट का इस्तेमाल किया। इस दौरान परिवार को टॉयलेट में लगे बल्ब का होल्डर कुछ अटपटा सा लगा। इसके बाद हिडन कैमरा होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिलाओं की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में रिसॉर्ट मालिक गिरफ्तार किया है।
कैसे कैमरे का चला पता?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंब्रा का एक परिवार शनिवार को इस रिसॉर्ट में आया था। रिसॉर्ट में प्रवेश करने के बाद संबंधित परिवार की महिलाओं ने शौचालय का इस्तेमाल किया। परिवार के एक बच्चे को शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर पर शक हुआ, तो उसने होल्डर की जांच की और पाया कि उस होल्डर में एक छिपा हुआ कैमरा लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार यह रिसॉर्ट पनवेल के धनसार गांव में स्थित है। गौरतलब हो कि पनवेल मुंबई का काफी पॉश इलाका माना जाता है। मुंबईकर आमतौर पर छुटि्टयों और वेकेशन पर यहां पर रुख करते हैं। पनवेल में नामी हस्तियों के फॉर्म हाउस भी हैं।
किराए पर लिया था रिसॉर्ट
पुलिस के अनुसार रिसॉर्ट संचालक ने रिसॉर्ट में आई महिलाओं की रिकॉर्डिंग करने के लिए शौचालय में एक गुप्त कैमरा लगाया था। इस संबंध में रिसॉर्ट संचालक मनोज चौधरी (35) के खिलाफ तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मनोज खारघर के रंजन पाड़ा गांव में रहता था। यह रिसॉर्ट पनवेल मनपा के अंतर्गत धनसार गांव में स्थित है और पिछले कुछ महीनों से रिसॉर्ट मालिक ने एकमुश्त राशि लेकर इस रिसॉर्ट के संचालन की ज़िम्मेदारी मनोज को सौंपी थी।
कैसे कैमरे का चला पता?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंब्रा का एक परिवार शनिवार को इस रिसॉर्ट में आया था। रिसॉर्ट में प्रवेश करने के बाद संबंधित परिवार की महिलाओं ने शौचालय का इस्तेमाल किया। परिवार के एक बच्चे को शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर पर शक हुआ, तो उसने होल्डर की जांच की और पाया कि उस होल्डर में एक छिपा हुआ कैमरा लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार यह रिसॉर्ट पनवेल के धनसार गांव में स्थित है। गौरतलब हो कि पनवेल मुंबई का काफी पॉश इलाका माना जाता है। मुंबईकर आमतौर पर छुटि्टयों और वेकेशन पर यहां पर रुख करते हैं। पनवेल में नामी हस्तियों के फॉर्म हाउस भी हैं।
किराए पर लिया था रिसॉर्ट
पुलिस के अनुसार रिसॉर्ट संचालक ने रिसॉर्ट में आई महिलाओं की रिकॉर्डिंग करने के लिए शौचालय में एक गुप्त कैमरा लगाया था। इस संबंध में रिसॉर्ट संचालक मनोज चौधरी (35) के खिलाफ तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मनोज खारघर के रंजन पाड़ा गांव में रहता था। यह रिसॉर्ट पनवेल मनपा के अंतर्गत धनसार गांव में स्थित है और पिछले कुछ महीनों से रिसॉर्ट मालिक ने एकमुश्त राशि लेकर इस रिसॉर्ट के संचालन की ज़िम्मेदारी मनोज को सौंपी थी।
You may also like

ऑस्ट्रेलिया में पार्ट-टाइम जॉब से हुई कमाई पर भी लगता है टैक्स, जानें स्टूडेंट कैसे भर सकते हैं रिटर्न

Health Tips- क्या आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से स्वास्थ्य हो सकता खराब, जानिए ऐसा करने के नुकसान

राहुल लोकल गुंडे की तरह बोल रहे... कांग्रेस नेता के पीएम मोदी पर 'डांस करिए' वाले बयान पर भड़की बीजेपी

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि! कुल बिजली उत्पादन क्षमता में ग्रीन एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हुई

हाथˈ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय﹒




