अगली ख़बर
Newszop

Gujarat Cabinet Reshuffle: गुजरात में 'जंबो' मंत्रिमंडल, अब कुल 25 मंत्री, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, देखें पूरी लिस्ट

Send Push
अहमदाबाद: गुजरात के बड़े शहरों में स्थानीय निकाय के चुनावों से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। कैबिनेट विस्तार और बदलाव में 10 मंत्रियों की छुट्टी करते हुए पार्टी ने पूर्व गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी (40) को नया डिप्टी सीएम बनाया है। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 25 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और डिप्टी सीएम हर्ष संघवी के अलावा आठ कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। इनमें तीन मंत्रियों के इस्तीफे नामंजूर होने के कारण उन्होंने शपथ नहीं ली। इनमें ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई और कुंवरजी बावलिया का नाम शामिल हैं। पांच नए कैबिनेट मंत्री शामिल किए गए। इसके साथ तीन मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। इसके अलावा 13 को राज्य मंत्री बनाया गया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें