अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली में 10 रुपये के लिए कत्ल... दिहाड़ी पर काम करने वाले शख्स को उतारा मौत के घाट

Send Push
नई दिल्लीः दिल्ली मंगोलपुरी स्थित क्यू ब्लॉक में एक युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि राज पार्क पुलिस ने आरोपियों निखिल उर्फ तोतला और नरेश उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है। दोनों पी ब्लॉक और आर ब्लॉक मंगोलपुरी के रहने वाले है। नरेश पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में शामिल रह चुका है।

चाकू से किया हमला पुलिस के अनुसार, इनका क्यू ब्लॉक के रहने वाले विकास यादव उर्फ छोटू से तीन दिन पहले मामूली कहासुनी हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने विकास के पेट में चाकू मार दिया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल विकास को नजदीक के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि विकास दिहाड़ी पर काम करके घर चला रहा था। वारदात वाले दिन गली नंबर 6 में उस पर चाकू से हमला किया गया।

इलाज के दौरान हो गई मौतपिता विजय यादव के अनुसार, विकास ने उन्हें बताया था कि आरोपियों ने उससे 10 रुपये मांगे थे। जब उसने मना किया तो बहस बढ़ गई और उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। चाकू मारने के बाद स्थानीय लोग ई रिक्शा से विकास को संजय गांधी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमला करने वाले लड़के पहले भी ब्लेड से किसी को घायल कर चुके हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें