सत्तर और 80 के दशक की मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह मशहूर एक्ट्रेस विजयता पंडित की बहन और मेवाती घराने के मशहूर क्लासिकल सिंगर पंडित जसराज की भतीजी थीं। सुलक्षणा पंडित की हालत इतनी खराब थी कि वह किसी को पहचान भी नहीं पाती थीं। संजीव कुमार ने एक बार सुलक्षणा पंडित का शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके बाद वह आजीवन कुंवारी ही रहीं। बहन विजयता पंडित ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में सुलक्षणा के बारे में यह बात कही। उन्होंने बताया कि आखिरी वक्त में सुलक्षणा पंडित की कैसी हालत थी।
सुलक्षणा पंडित ने बतौर चाइल्ड प्लेबैक सिंगर करियर की शुरुआत की थी, और एक सफल सिंगर रहीं। बाद में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखे और यहां भी छा गईं। सुलक्षणा पंडित ने साल 1975 में संजीव कुमार के साथ 'उलझन' में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'संकोच', 'हेराफेरी', 'अपनापन', 'खानदान' और 'वक्त की दीवार' जैसी फिल्मों में काम किया
सुलक्षणा पंडित 16 साल से बिस्तर पर थीं, बहन विजयता पंडित ने बताई हालत
विजयता पंडित ने बहन सुलक्षणा पंडित की हालत के बारे में हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया, 'सुलक्षणा दीदी मेरी दूसरी मां जैसी थीं। कूल्हे की चोट और कई सर्जरी के बाद वह 16 साल तक बिस्तर पर रहीं। इतने सालों में मैंने और मेरे परिवार ने उनकी देखभाल की। हमने न सिर्फ घर का एक सदस्य बल्कि एक टैलेंटेड सिंगर और एक्ट्रेस को भी खो दिया है, जिन्होंने अपने समय के सभी बड़े नामों के साथ काम किया था।'
जिस दिन संजीव कुमार की मौत, उसी दिन 40 साल बाद सुलक्षणा की मौत
सुलक्षणा पंडित अपने करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। संजीव कुमार संग उनके अफेयर और शादी के प्रपोजल की चर्चा खूब रही। संजीव कुमार ने सुलक्षणा का शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की। संजीव कुमार भी ताउम्र कुंवारे रहे। और फिर उसी दिन सुलक्षणा की मौत हुई, जिस दिन संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी थी। उस बारे में विजयता पंडित ने कहा, 'क्या यह विडंबना नहीं है कि सुलक्षणा का निधन संजीव कुमार की पुण्यतिथि (6 नवंबर, 1985) को हुआ? उनके गहरे रिश्ते और उनके प्रति उनके प्रेम के बारे में सभी जानते हैं।'
'दीदी जिंदगी भर कुंवारी रहीं क्योंकि संजीव कुमार उनसे शादी नहीं कर सके'
विजयता ने आगे कहा, 'संजीव कुमार को हमारे परिवार से बहुत लगाव था, लेकिन उनका रिश्ता कभी शादी में नहीं बदल पाया। दीदी जिंदगी भर कुंवारी रहीं क्योंकि संजीव कुमार उनसे शादी नहीं कर सके। दोनों कुंवारे रहे और मुझे लगता है कि कायनात ने उनके रिश्ते को एक बार फिर मंजूरी दे दी। सुलक्षणा दीदी का निधन भी उसी दिन हुआ जिस दिन संजीव कुमार का निधन हुआ था, 6 नवंबर को।'
सुलक्षणा पंडित ने बतौर चाइल्ड प्लेबैक सिंगर करियर की शुरुआत की थी, और एक सफल सिंगर रहीं। बाद में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखे और यहां भी छा गईं। सुलक्षणा पंडित ने साल 1975 में संजीव कुमार के साथ 'उलझन' में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'संकोच', 'हेराफेरी', 'अपनापन', 'खानदान' और 'वक्त की दीवार' जैसी फिल्मों में काम किया
सुलक्षणा पंडित 16 साल से बिस्तर पर थीं, बहन विजयता पंडित ने बताई हालत
विजयता पंडित ने बहन सुलक्षणा पंडित की हालत के बारे में हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया, 'सुलक्षणा दीदी मेरी दूसरी मां जैसी थीं। कूल्हे की चोट और कई सर्जरी के बाद वह 16 साल तक बिस्तर पर रहीं। इतने सालों में मैंने और मेरे परिवार ने उनकी देखभाल की। हमने न सिर्फ घर का एक सदस्य बल्कि एक टैलेंटेड सिंगर और एक्ट्रेस को भी खो दिया है, जिन्होंने अपने समय के सभी बड़े नामों के साथ काम किया था।'
जिस दिन संजीव कुमार की मौत, उसी दिन 40 साल बाद सुलक्षणा की मौत
सुलक्षणा पंडित अपने करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। संजीव कुमार संग उनके अफेयर और शादी के प्रपोजल की चर्चा खूब रही। संजीव कुमार ने सुलक्षणा का शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की। संजीव कुमार भी ताउम्र कुंवारे रहे। और फिर उसी दिन सुलक्षणा की मौत हुई, जिस दिन संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी थी। उस बारे में विजयता पंडित ने कहा, 'क्या यह विडंबना नहीं है कि सुलक्षणा का निधन संजीव कुमार की पुण्यतिथि (6 नवंबर, 1985) को हुआ? उनके गहरे रिश्ते और उनके प्रति उनके प्रेम के बारे में सभी जानते हैं।'
'दीदी जिंदगी भर कुंवारी रहीं क्योंकि संजीव कुमार उनसे शादी नहीं कर सके'
विजयता ने आगे कहा, 'संजीव कुमार को हमारे परिवार से बहुत लगाव था, लेकिन उनका रिश्ता कभी शादी में नहीं बदल पाया। दीदी जिंदगी भर कुंवारी रहीं क्योंकि संजीव कुमार उनसे शादी नहीं कर सके। दोनों कुंवारे रहे और मुझे लगता है कि कायनात ने उनके रिश्ते को एक बार फिर मंजूरी दे दी। सुलक्षणा दीदी का निधन भी उसी दिन हुआ जिस दिन संजीव कुमार का निधन हुआ था, 6 नवंबर को।'
You may also like

बंगाल सरकार ने महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को डीएसपी नियुक्त किया

ना दबाव, ना धमकी ना ही सामाजिक प्रतिबंध... जीवन साथी चुनने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

सिर्फ 22ˈ इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला﹒




