अगली ख़बर
Newszop

Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे

Send Push
अयोध्या: अयोध्‍या के पूराकलंदर इलाके के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम धमाका होने से एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन एक परिवार के थे। डीएम ने हादसे की पुष्टि की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए राहत कार्य का निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलते ही SSP, CO व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। फरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि घटना स्थल से फटा हुआ कुकर और गैस सिलिंडर मिला है। जांच में बारूद की पुष्टि नहीं हुई है।



फरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट से विस्फोट के कारण का खुलासा होगा। जिला अस्पताल से मिली सूचना के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में राम कुमार कसौधन उर्फ पप्पू, पप्पू की बेटी ईशा, बेटा यश और दो मजदूर है। राम कुमार के परिवार के बाकी लोगों का पता नहीं चला है।



अवैध पटाखे बनाने का आरोप

गांववालों ने बताया कि राम कुमार के यहां अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखों का भंडारण भी उन्हीं के घर में किया जा रहा था। इन्हीं पटाखों में विस्फोट के कारण हादसा हुआ है। धमाका इतना जबर्दस्त था कि मकान का मलबा 100 मीटर दूर तक गिरा और आवाज भी काफी दूर तक सुनी गई। गांव

के लोगो के मुताबिक पिछले साल भी इसी गांव में पटाखों का विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें