मुंबई पुलिस के लिए गुरुवार का दिन काफी मुश्किल भरा रहेगा। शहर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा और साथ ही शिवसेना की दो बड़ी रैलियां भी निकलेंगी। इन आयोजनों के कारण कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए, मुंबई में 19,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें विशेष बल भी शामिल हैं, ताकि शहर में शांति बनी रहे।
कानून-व्यवस्था विभाग के जॉइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के लिए मुंबई में खास इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में 7 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 32 डीसीपी, 52 एसीपी, 3,000 अधिकारी और 16,000 कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे। कुल मिलाकर 19,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे।
जॉइंट सीपी चौधरी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता हो तो वह डायल 100 पर संपर्क कर सकता है। पुलिस तत्परता से मदद करेगी।’
पुलिस के साथ-साथ कई और टीमें भी सुरक्षा में लगेंगी। इनमें राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF), त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), बम निरोधक एवं निपटान दस्ता (BDDS), श्वान दस्ते, डेल्टा फोर्स, दंगा नियंत्रण बल और होमगार्ड की टीमें शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी भीड़ और विसर्जन को देखते हुए अपनी एक खास योजना बनाई है।
कानून-व्यवस्था विभाग के जॉइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के लिए मुंबई में खास इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में 7 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 32 डीसीपी, 52 एसीपी, 3,000 अधिकारी और 16,000 कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे। कुल मिलाकर 19,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे।
जॉइंट सीपी चौधरी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता हो तो वह डायल 100 पर संपर्क कर सकता है। पुलिस तत्परता से मदद करेगी।’
पुलिस के साथ-साथ कई और टीमें भी सुरक्षा में लगेंगी। इनमें राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF), त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), बम निरोधक एवं निपटान दस्ता (BDDS), श्वान दस्ते, डेल्टा फोर्स, दंगा नियंत्रण बल और होमगार्ड की टीमें शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी भीड़ और विसर्जन को देखते हुए अपनी एक खास योजना बनाई है।
You may also like
Shocking: 15 साल की लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर 18 महीने तक बार बार रेप, फिल्म में काम दिलाने का लालच
भारत बनाम वेस्टइंडीज : फैंस को उम्मीद, मुकाबले के तीसरे ही दिन जीत दर्ज करेगी टीम इंडिया
Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, करेंगे इस खास काम की...
भूमध्यसागर से कॉकस तक... तुर्की के करीब भारतीय नौसेना बार बार भेज रही युद्धपोत, ये तीन देश कैसे कर रहे भारत की मदद?
Akshaya Navami 2025 : इस दिन बन रहा है खास योग, मां लक्ष्मी और विष्णु की पूजा से बरसेगा धन