नई दिल्ली: अमेरिका में कॉफी पीना अब लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। अगस्त से इसकी कीमत 50 फीसदी बढ़कर रेकॉर्ड 4.38 डॉलर प्रति पाउंड पहुंच चुकी है। अमेरिका ने ब्राजील पर अगस्त में 50% टैरिफ लगाया था। इसके बाद से कॉफी की कीमत में भारी तेजी आई है। टैरिफ के साथ-साथ ब्राजील में सूखे की स्थिति है और एक्सचेंज वेयरहाउसेज में इसका भंडार तेजी से खत्म हो रहा है। ब्राजीलियन बीन्स उपलब्धता रेकॉर्ड लो पर पहुंच गई है।
ब्राजील दुनिया में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है। पिछले साल कॉफी के कुल वैश्विक उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 38% थी। भारत के साथ-साथ ब्राजील उन देशों में शामिल है जिन पर अमेरिका ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है। अमेरिका इस दक्षिण अमेरिकी देश से कॉफी के साथ-साथ ओरेंज जूस का भी सबसे ज्यादा आयात करता है। ब्राजील उन चंद देशों में शामिल हैं जिनके साथ अमेरिका ट्रेड सरप्लस की स्थिति में है। लेकिन अमेरिका ने ब्राजील पर भारी टैरिफ लगाकर इस ट्रेड को मुश्किल में डाल दिया है।
सबसे ज्यादा कॉफी उत्पादन
ब्राजील में पिछले साल कॉफी का उत्पादन 64.7 मिलियन 60 किलो के बैग कॉफी का उत्पादन किया था। ब्राजील के बाद कॉफी उत्पादन में वियतनाम दूसरेcp नंबर पर है। पिछले साल वहां कॉफी उत्पादन 29 मिलियन बैग काफी का उत्पादन हुआ था जो ग्लोबल प्रोडक्शन का 17 फीसदी है। इसके बाद कोलंबिया (13.2 मिलियन), इंडोनेशिया (10.7 मिलियन), इथियोपिया (10.63 मिलियन), युगांडा (6.7 मिलियन), भारत (6.2 मिलियन), होंडुरास (5.52 मिलियन), पेरू (3.88 मिलियन) और मेक्सिको (3.87 मिलियन) हैं।
ब्राजील दुनिया में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है। पिछले साल कॉफी के कुल वैश्विक उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 38% थी। भारत के साथ-साथ ब्राजील उन देशों में शामिल है जिन पर अमेरिका ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है। अमेरिका इस दक्षिण अमेरिकी देश से कॉफी के साथ-साथ ओरेंज जूस का भी सबसे ज्यादा आयात करता है। ब्राजील उन चंद देशों में शामिल हैं जिनके साथ अमेरिका ट्रेड सरप्लस की स्थिति में है। लेकिन अमेरिका ने ब्राजील पर भारी टैरिफ लगाकर इस ट्रेड को मुश्किल में डाल दिया है।
सबसे ज्यादा कॉफी उत्पादन
ब्राजील में पिछले साल कॉफी का उत्पादन 64.7 मिलियन 60 किलो के बैग कॉफी का उत्पादन किया था। ब्राजील के बाद कॉफी उत्पादन में वियतनाम दूसरेcp नंबर पर है। पिछले साल वहां कॉफी उत्पादन 29 मिलियन बैग काफी का उत्पादन हुआ था जो ग्लोबल प्रोडक्शन का 17 फीसदी है। इसके बाद कोलंबिया (13.2 मिलियन), इंडोनेशिया (10.7 मिलियन), इथियोपिया (10.63 मिलियन), युगांडा (6.7 मिलियन), भारत (6.2 मिलियन), होंडुरास (5.52 मिलियन), पेरू (3.88 मिलियन) और मेक्सिको (3.87 मिलियन) हैं।
You may also like

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचीं देवी चित्रलेखा ने पूछा ऐसा सवाल, तिरंगे और जवानों वाला जबाव आ गया

Bihar Chunav: NDA में सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म, अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने कसा यह तंज

टाटा ग्रुप में छिड़ी कलह की जड़ में क्या है?

जिनेश कुमार जैन को इंडियन एमएसएमई चैम्बर की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया

एक अनजान व्यक्ति की मानवता ने डॉक्टर को सिखाया जीवन का पाठ




