नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-2027 चक्र का हिस्सा है। ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम है। सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे।
टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं रविंद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत के नहीं होने से विकेटकीपर की भूमिका में ध्रुव जुरेल पहली पसंद होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अपनी धरती पर दमदार वापसी करने की उम्मीद है। पिछले घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।
वेस्टइंडीज की टीम में हुए कुछ अहम बदलाव
रोस्टन चेज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम भारत की चुनौतीपूर्ण पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, भारतीय परिस्थितियों में खेलना उनके लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसे टक्कर देने के अलावा टीम के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पीठ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह जेडिया ब्लेड्स को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके थे, और उनकी जगह जोहान लेने को टीम में शामिल किया गया था।
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज- रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, और जेडन सील्स
टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं रविंद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत के नहीं होने से विकेटकीपर की भूमिका में ध्रुव जुरेल पहली पसंद होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अपनी धरती पर दमदार वापसी करने की उम्मीद है। पिछले घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।
वेस्टइंडीज की टीम में हुए कुछ अहम बदलाव
रोस्टन चेज की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम भारत की चुनौतीपूर्ण पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, भारतीय परिस्थितियों में खेलना उनके लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसे टक्कर देने के अलावा टीम के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पीठ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह जेडिया ब्लेड्स को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके थे, और उनकी जगह जोहान लेने को टीम में शामिल किया गया था।
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज- रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, और जेडन सील्स
You may also like
IND-A vs AUS-A: अय्यर, प्रियांश के शतक और निशांत सिंधु की तूफानी गेंदबाजी, भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से रोंदा
जवाहर कला केंद्र : दशहरा नाट्य उत्सव के अंतर्गत हुआ 'मानस रामलीला' का मंचन
दशहरा पर्व पर जयपुर शहर में किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव
SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स, ध्यान दें! 1 नवंबर से होने वाले इन 3 बड़े बदलावों को नहीं जाना, तो लगेगी तगड़ी चपत
क्या ओवैसी बनते PM तो पाकिस्तान को कुचल देते? सुनिए उनका चौंकाने वाला बयान