दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं, जो इस आस में हिम्मत हार जाते हैं कि उनका कोई गॉडफादर नहीं, और मंजिल मिलने से पहले ही थककर बैठ जाते हैं। साठ के दशक में करियर शुरू करने वाले धर्मेंद्र ने अपनी कड़ी मेहनत से न सिर्फ भारतीय सिनेमा को रोशन किया, बल्कि लोगों के दिलों में भी इस कदर जगह बनाई कि उनकी आगे आने वालीं नस्लें भी इस 'ही मैन' को हमेशा याद रखेंगी। हालांकि, बढ़ती उम्र के कारण धर्मेंद्र डरने लगे थे। उन्हें एक बात की चिंता सताने लगी थी, और उस वजह से उन्होंने अपनी उम्र का हिसाब रखना भी बंद कर दिया था। 89 वर्षीय एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया था।
मालूम हो कि धर्मेंद्र अभी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में 10 नवंबर को भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बेटे सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट दिया है कि धर्मेंद्र पर इलाज का असर हो रहा है। वह रिकवर कर रहे हैं।' धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी खूब वर्कआउट कर रहे थे और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ वीडियोज शेयर करते रहते थे।
धर्मेंद्र की ख्वाहिश- जब तक सांसें चल रही हैं, एक्टिंग करता रहूं
हालांकि, पिछले काफी समय से धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर इनएक्टिव थे, पर फिल्मों में काम जारी था। उन्होंने 'इक्कीस' की शूटिंग भी की, जो अब 25 दिसंबर को रिलीज होगी। धर्मेंद्र इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड रहे कि अब भी उन्हें एक्टिंग का मौका मिल रहा है। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि उनकी ख्वाहिश है कि जब तक सांसें चल रही हैं, तब तक वह एक्टिंग करते रहें।
धर्मेंद्र को सताती है इस बात की चिंता, 5 साल पहले बताया था
वहीं, उन्हें बढ़ती उम्र के साथ एक चिंता सता रही थी, जिसके बारे में उन्होंने 2020 में 'मिड डे' को दिए इंटरव्यू में बताया था। धर्मेंद्र ने कहा था, 'कैमरा मुझे प्यार करता है, और उसके सामने मैं एक अलग ही इंसान बन जाता हूं। मैंने एक एक्टर बनने का सपना देखा था, और अपने फैंस की वजह से बना। मेरी सबसे बड़ी चिंता यही है कि कहीं मेरे फैंस मुझे प्यार करना बंद न कर दें। इसलिए मैं खुद को जमीन से जुड़ा रखता हूं और आज भी खुद को एक न्यूकमर मानता हूं। मैं खुद से कहता हूं कि मुझे अलग-अलग किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहिए।'
धर्मेंद्र ने बंद कर दिया था उम्र गिनना
धर्मेंद्र ने आगे कहा था कि उन्होंने अब इसका हिसाब लगाना बंद कर दिया है कि वह कितने साल के हो गए हैं। 60 साल के बाद उन्होंने उम्र का काउंट ही नहीं रखा। धर्मेंद्र बोले थे, '60 साल का होने के बाद मैंने अपनी उम्र गिनना बंद कर दिया। आपकी उम्र चाहे जो भी हो, आपको अपना उत्साह बनाए रखना चाहिए। जिंदगी की छोटी-छोटी चीजों को लेकर मुझमें बच्चों जैसा उत्साह होता है। मैं एक एक्टर के तौर पर आगे क्या करूं, यह सोचकर खुद को उत्साहित रखता हूं।'
मालूम हो कि धर्मेंद्र अभी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में 10 नवंबर को भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बेटे सनी देओल की टीम ने हेल्थ अपडेट दिया है कि धर्मेंद्र पर इलाज का असर हो रहा है। वह रिकवर कर रहे हैं।' धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी खूब वर्कआउट कर रहे थे और सोशल मीडिया पर फैंस के साथ वीडियोज शेयर करते रहते थे।
Dil 💕 ke behlane ko ….Dharam khyaal ye achha hai… pic.twitter.com/dvdrifIpFs
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) December 21, 2023
धर्मेंद्र की ख्वाहिश- जब तक सांसें चल रही हैं, एक्टिंग करता रहूं
हालांकि, पिछले काफी समय से धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर इनएक्टिव थे, पर फिल्मों में काम जारी था। उन्होंने 'इक्कीस' की शूटिंग भी की, जो अब 25 दिसंबर को रिलीज होगी। धर्मेंद्र इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड रहे कि अब भी उन्हें एक्टिंग का मौका मिल रहा है। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा था कि उनकी ख्वाहिश है कि जब तक सांसें चल रही हैं, तब तक वह एक्टिंग करते रहें।
धर्मेंद्र को सताती है इस बात की चिंता, 5 साल पहले बताया था
वहीं, उन्हें बढ़ती उम्र के साथ एक चिंता सता रही थी, जिसके बारे में उन्होंने 2020 में 'मिड डे' को दिए इंटरव्यू में बताया था। धर्मेंद्र ने कहा था, 'कैमरा मुझे प्यार करता है, और उसके सामने मैं एक अलग ही इंसान बन जाता हूं। मैंने एक एक्टर बनने का सपना देखा था, और अपने फैंस की वजह से बना। मेरी सबसे बड़ी चिंता यही है कि कहीं मेरे फैंस मुझे प्यार करना बंद न कर दें। इसलिए मैं खुद को जमीन से जुड़ा रखता हूं और आज भी खुद को एक न्यूकमर मानता हूं। मैं खुद से कहता हूं कि मुझे अलग-अलग किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहिए।'
धर्मेंद्र ने बंद कर दिया था उम्र गिनना
धर्मेंद्र ने आगे कहा था कि उन्होंने अब इसका हिसाब लगाना बंद कर दिया है कि वह कितने साल के हो गए हैं। 60 साल के बाद उन्होंने उम्र का काउंट ही नहीं रखा। धर्मेंद्र बोले थे, '60 साल का होने के बाद मैंने अपनी उम्र गिनना बंद कर दिया। आपकी उम्र चाहे जो भी हो, आपको अपना उत्साह बनाए रखना चाहिए। जिंदगी की छोटी-छोटी चीजों को लेकर मुझमें बच्चों जैसा उत्साह होता है। मैं एक एक्टर के तौर पर आगे क्या करूं, यह सोचकर खुद को उत्साहित रखता हूं।'
You may also like

Bhairav Ashtami 2025: भैरव बाबा के अलग-अलग रूप, पूजन से मिलती है बाधाओं से मुक्ति

Gaya Voting Live: गयाजी सीट पर बीजेपी के प्रेम कुमार की '9वीं' किस्मत EVM में हुई बंद, जानिए वोटिंग% क्या बता रहा

'बेटी निर्दोष'... डॉ. शाहीन शाहिद के पिता का बड़ा दावा, लखनऊ में एटीएस की रेड पर आया बड़ा बयान

धर्मेंद्र के निधन की खबर असत्य, वो ठीक हो रहे : हेमा मालिनी

चीन ओलंपिक आंदोलन का एक महत्वपूर्ण साझेदार है : आईओसी अध्यक्ष कॉवेंट्री




