अगली ख़बर
Newszop

IND vs WI: बुमराह ने दागे बैक टू बैक दो यॉर्कर, सकपका गए कैरेबियाई बल्लेबाज, देखें वीडियो

Send Push
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया इस मैच में पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी थी। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभालते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 162 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने दो कमाल की गेंद फेंकी। जिसे बल्लेबाज बिल्कुल भी पढ़ नहीं सका और गेंद सीधे विकेटों पर जा लगी।

बुमराह के यॉर्कर ने किया कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशान
वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में सबसे बड़ी पारी जस्टिन ग्रीव्स ने खेली। वह एक छोर से रन बना रहे थे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट करने का फैसला लिया और एक दनदनाती हुई यॉर्कर लेंथ की गेंद ने उन्हें आउट कर दिया। जिसके बाद वेस्टइंडीज को 8वां झटका लगा। इसके बाद भी बुमराह रुके नहीं और उन्होंने अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर एक और यॉर्कर गेंद फेंका और जोहान लेयने को अपना शिकार बनाया। उन्हें भी बुमराह की यॉर्कर लेंथ का एकदम पता नहीं चल सका।





बुमराह और सिराज का कमाल
वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 162 रन पर जो ऑलआउट हो गई, उसके पीछे सबसे अहम योगदान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल का रहा। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 7 विकेट झटके। एक ओर जहां बुमराह के नाम 3 विकेट, वहीं मोहम्मद सिराज के नाम 4 विकेट रहे। दोनों गेंदाबाजों के सामने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। इन दोनों के अलावा कुलदीप यादव दो और वाशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता मिला। भारतीय टीम के लिए यह अच्छे संकेत हैं कि टीम के गेंदबाजों ने अपनी लय को बनाया रखा है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हासिल किया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें