Next Story
Newszop

आगरा: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, आरोपी ने ऐठे 10 लाख रुपये, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Send Push
अनिल शर्मा, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट में बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठग लिए गए। जूनियर कोर्ट असिस्टेंट का फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दे दिया। पीड़ित सुप्रीम कोर्ट नौकरी करने पहुंचा तो ठगी का खुलासा हुआ। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी और बेटा-बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार विद्यानगर नगला पदी निवासी घनश्याम ने थाना न्यू आगरा में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी प्रकाश चंद्र कश्यप ने उनके बेटे प्रवीण चौधरी की सुप्रीम कोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये लिए थे। यह रकम पेटीएम और नगद दोनों तरीके से दी गई थी। नौकरी नहीं लगी तो घनश्याम ने रुपयों का तगादा किया लेकिन आरोपी उसे टहलाता रहा। यह है मामला15 मार्च 2024 को आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट के जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद का जॉइनिंग लेटर उन्हें लाकर दिया। घर में खुशी की लहर दौड़ गई। बेटे को नौकरी करने के लिए भेजा। सुप्रीम कोर्ट में एडीशनल रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंच कर पता चला कि इस पोस्ट पर तो भर्ती निकली ही नहीं है। वहां इस जॉइनिंग लेटर को फर्जी बताया गया। बेटे प्रवीण ने घर आकर बताया तो उन्होंने आरोपी प्रकाश चंद्र से शिकायत की। उसने जल्द रुपये लौटाने का वादा किया। 28 अप्रैल को 1.20 लाख रुपये का चेक दिया। बैंक में लगाया तो हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुए और चैक बाउंस हो गया। पुलिस यह बोलीवहीं इस मामले में न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now