Next Story
Newszop

आगरा में सेक्स रैकेट का खुलासा, BJP का पूर्व नेता निकला मास्टरमाइंड, सरगना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Send Push
आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा में सनसनीखेज सेक्स कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बीजेपी का पूर्व नेता निकला। आरोप है कि युवक को होटल बुलाकर पहले नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर उसकी युवती के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी गिरोह ने 10 लाख रुपये की मांग की थी।



आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-8 में रहने वाले युवक को हनीट्रैप में फंसाया था। उसे आईएसबीटी के पास टी जैन नामक होटल में युवक बुलाया था। युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। खुलासे के बाद बुधवार को हरियाणा जींद के रहने वाले एक आरोपी शकील को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसे जेल भेजने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।



ब्रज क्षेत्र में उपाध्यक्ष रहा है आरोपी

थाना न्यू आगरा के प्रभारी राजीव त्यागी ने गैंग के सरगना मनीष साहनी और मोहित शर्मा को खासपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर युवती को भी अरेस्ट कर लिया गया। हनीट्रैपिंग गैंग का सरगना मनीष साहनी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा में ब्रजक्षेत्र का उपाध्यक्ष रहा है। महिला का नाम पिंकी है। थाना प्रभारी राजीव त्यागी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।



लंबे समय से चल रहा था ब्लैकमेलिंग का खेल

इंस्पेक्टर राजीव त्यागी और दीवानी चौकी प्रभारी एसआई अरुण बिलगैया की टीम ने इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों पर बीएनएस की धारा 302, 308(2), 123, 352, 61(2), 351(3) मुकदमा दर्ज किया है। पूरा गिरोह लंबे समय से ब्लैकमेलिंग और अनैतिक वसूली में सक्रिय था।

Loving Newspoint? Download the app now