फरीदाबाद : सोशल मीडिया और एआई का यूज कर ठग लोगों को न सिर्फ अपना शिकार बना रहे हैं, बल्कि उन्हें इस कदर डरा रहे हैं कि वे सुसाइड तक करने को मजबूर हो रहे हैं। ताजा मामला शहर की बसेलवा कॉलोनी का है। बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र को 13 अक्टूबर को मोबाइल पर एक पाकिस्तानी नंबर से लिंक आया। उसने जैसे ही लिंक ओपन किया उसका फोन हैक हो गया। मोबाइल में छात्र के परिवार और रिश्तेदारों के कई फोटो थे। शातिरों ने एआई के जरिए छात्र और उसकी मां और बहनों के न्यूड फोटो बनाकर भेजे। इसके बाद उससे 35 से 40 हजार रुपये वसूले। बार-बार धमकी देने लगे तो छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। ओल्ड थाना पुलिस ने मृतक छात्र के एक दोस्त साहिल के लिए उकसाने का केस भी दर्ज लिया है।
परिजनों को नही थी इसकी जानकारी
छात्र चार बहनों में इकलौता भाई था। मृतक के पिता बिहार के रहने वाले है। यहां करीब 40 साल से परिवार के साथ रहते है। वह एक पार्टी के नेता की कार चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को उनके बेटे के मोबाइल पर पाकिस्तानी नंबर से लिंक आया। उस पर क्लिक करते ही फोन हैक हो गया। बेटे के मोबाइल में उसकी चैट देखकर परिजनों को पता चला। उन्होंने बताया कि बेटा 35 से 40 हजार रुपये उन्हें दे चुका था।
दोस्त को जहर के रैपर का फोटो भेजा था
पिता ने बताया कि इस घटना के बारे में उसने परिवार के किसी सदस्य से कोई चर्चा नहीं की। बल्कि उसके बचपन का दोस्त साहिल नामक युवक से वह सलाह लेता रहता था। बेटे की पर्सनल चैट से इसका पता चला है। पिता ने कहा कि बेटे ने जहरीला पदार्थ लाकर उसके रैपर की फोटो साहिल को भेजकर उससे सलाह ली थी। दोस्त साहिल ने उसे रोकने और परिजनों को बताने के बजाय उसे मेसेज पर ओके कर रिप्लाई दे दिया। परिजनों को आशंका है कि साहिल ने उनके बेटे को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। अगर साहिल परिवार को बता देता तो शायद वह इतना खौफनाक कदम नहीं उठाता।
गुपचुप तरीके से खरीदा जहर
मृतक छात्र के चचेरे भाई ने बताया कि वह बाजार से गुपचुप तरीके से जहर का पैकेट खरीदकर लाया। शनिवार सुबह करीब 7 बजे उसने खा लिया। एक घंटे बाद तड़पने लगा तो डॉक्टर को दिखाया। फिर परिजन उसे लेकर एक बड़े अस्पताल में ले गए। शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
छठ पर परिवार ने रखा था व्रत
चचेरे भाई ने बताया कि परिवार में दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। तीसरी बहन की बीमारी के कारण साल 2023 में मौत हो गई थी। अभी एक बहन की शादी होनी है। पूरे परिवार ने छठ व्रत रखा हुआ था। घटना के बाद परिवार ने व्रत को छोड़ दिया है। ओल्ड थाना प्रभारी विष्णु मित्र का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। अभी किसी को राउंडअप नहीं किया गया है। फिलहाल उस नंबर की भी जांच की जा रही है।
ब्लैकमेलिंग से ऐसे करें बचाव
सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट नंदिनी शर्मा एवं हरियाणा महिला आयोग की एडवोकेट भानूप्रिया का कहना है कि निजी जानकारी व संवेदनशील तस्वीरों/वीडियो को ऑनलाइन साझा न करे। अगर आपको ब्लैकमेल किया जा रहा हो, तो तुरत कानूनी सलाह ले। अपने परिवार से चर्चा करे। ब्लैकमेलर से बातचीत के सबूत इकट्ठा करें और पुलिस से संपर्क करें। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का यूज न करें। संदिग्ध ईमेल, या लिंक पर क्लिक न करें।
You may also like

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं

Rajpur Seat: बिहार के राजपुर में 40 साल बाद मिली थी कांग्रेस को दूसरी जीत, इस बार जदयू के पास बदला लेने का मौका?

23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए प्रावधानों को प्रस्ताव में करें शामिल

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश




