ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां जरीन खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। 7 नवंबर 2025 को कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका मुंबई में इंतकाल हो गया। उनके पार्थिव शरीर को हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ। उनके निधन से परिवार और इंडस्ट्री के करीबी शोक में हैं। इस दुख की घड़ी में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ एक्स वाइफ के परिवार संग नजर आए।
मालूम हो कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक होने के बाद भी दोस्त हैं। वे मिलकर अपने बेटों ऋदान और रिहान की परवरिश करते हैं। ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा चाहते थे। पर वक्त के साथ इनके रिश्ते में खटास आ गई और साल 2014 में इनका तलाक हो गया।
सुजैन ने ऋतिक के लिए छोड़ दिया था मीठा
ऋतिक रोशन की एक्स सास जरीन खान ने एक बार इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने ये भी बताया था कि एक्स दामाद के साथ उनका रिश्ता कैसा है। जरीन खान ने कहा था, 'जब कहो ना... प्यार है' रिलीज नहीं हुई थी, तब सुजैन ने ऋतिक की सक्सेस के लिए मीठा ना खाने की कसम खाई थी। ऋतिक ने उनके प्रति अपनी कमिटमेंट सम्मान किया और रिलीज के तुरंत बाद उनसे शादी कर ली।'
ऋतिक संग रिश्ता हमेशा का है
जरीन ने 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'वो (ऋतिक रोशन) मेरे नातियों का पिता है और हमारा रिश्ता हमेशा के लिए है। वो अब भी मेरे बेटे हैं। वो और सुजैन साथ नहीं हैं, लेकिन वे सबसे अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।'
अर्सलान गोनी को डेट कर रहीं सुजैन
बता दें कि ऋतिक के बाद सुजैन की जिंदगी में अर्सलान गोनी हैं। जरीन को अंतिम विदाई देने के लिए जरीन खान, बॉबी देओल और जैकी श्रॉफ सहित कई हस्तियां आई थीं।
मालूम हो कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक होने के बाद भी दोस्त हैं। वे मिलकर अपने बेटों ऋदान और रिहान की परवरिश करते हैं। ऋतिक और सुजैन की शादी साल 2000 में हुई थी। दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा चाहते थे। पर वक्त के साथ इनके रिश्ते में खटास आ गई और साल 2014 में इनका तलाक हो गया।
सुजैन ने ऋतिक के लिए छोड़ दिया था मीठा
ऋतिक रोशन की एक्स सास जरीन खान ने एक बार इस बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने ये भी बताया था कि एक्स दामाद के साथ उनका रिश्ता कैसा है। जरीन खान ने कहा था, 'जब कहो ना... प्यार है' रिलीज नहीं हुई थी, तब सुजैन ने ऋतिक की सक्सेस के लिए मीठा ना खाने की कसम खाई थी। ऋतिक ने उनके प्रति अपनी कमिटमेंट सम्मान किया और रिलीज के तुरंत बाद उनसे शादी कर ली।'
ऋतिक संग रिश्ता हमेशा का है
जरीन ने 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'वो (ऋतिक रोशन) मेरे नातियों का पिता है और हमारा रिश्ता हमेशा के लिए है। वो अब भी मेरे बेटे हैं। वो और सुजैन साथ नहीं हैं, लेकिन वे सबसे अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।'
अर्सलान गोनी को डेट कर रहीं सुजैन
बता दें कि ऋतिक के बाद सुजैन की जिंदगी में अर्सलान गोनी हैं। जरीन को अंतिम विदाई देने के लिए जरीन खान, बॉबी देओल और जैकी श्रॉफ सहित कई हस्तियां आई थीं।
You may also like

45 साल बाद सहारनपुर की 'इंदिरा कॉलोनी' अवैध, 300 मकानों पर बुलडोजर का साया

दिल वही ले जाएगा, जो सड़क नियम अपनाएगा... दिल्ली पुलिस की इस क्रिएटिविटी का कोई जवाब नहीं

नोएडा: फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Model Sexy Video : इस मॉडल ने एयरपोर्ट पर ही उतारने शुरू किए कपड़े, वीडियो वायरल होने पर बवाल

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला




