Next Story
Newszop

चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

Send Push
China Top MBBS Universities: एशिया में हायर एजुकेशन के लिए सबसे अच्छे देशों की बात जब भी होती है, तो उसमें चीन का नाम जरूर लिया जाता है। पिछले ढाई दशक में चीन ने खुद को ग्लोबल एजुकेशन के हब के तौर पर तैयार किया है। यहां पर ना सिर्फ इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस, मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज की पढ़ाई की जा सकती है, बल्कि मेडिकल एजुकेशन के लिए भी चीन बेहतरीन देश बनकर उभर रहा है। चीन में भारतीय छात्र भी मेडिकल की डिग्री हासिल करने के लिए जाते हैं। कोविड महामारी से पहले चीन में हजारों की संख्या में भारतीय छात्र MBBS की डिग्री हासिल कर रहे थे। महामारी के बाद उनकी संख्या में गिरावट देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर से यहां छात्रों ने एडमिशन लेना शुरू कर दिया है। सबसे अच्छी बात ये है कि चीन में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जहां ना सिर्फ अच्छी पढ़ाई होती है, बल्कि छात्रों को क्लिनिकल ट्रेनिंग भी मुहैया कराई जाती है। चीन की कई सारी यूनिवर्सिटीज को भारत के नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से भी मान्यता मिली हुई है। चीन में MBBS का खर्च कितना है?विदेश में MBBS करने की एक मुख्य वजह पढ़ाई का कम खर्च है। भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के मुकाबले विदेश में कम फीस ली जाती है। चीन भी उन देशों में शामिल है, जहां आप किफायती दाम में मेडिकल डिग्री हासिल कर सकते हैं। चीनी मेडिकल यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस 3 से लेकर 9 लाख रुपये सालाना तक है। यहां पर हॉस्टल की फीस 50 हजार से 1 लाख के बीच है, जबकि खाने का खर्च 3 से 5 लाख सालाना है। इस तरह चीन में भारतीय छात्र कुल मिलाकर 20 से 40 लाख रुपये में MBBS कर सकते हैं। चीन की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?अब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को चीन में MBBS करना है, तो उसे किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसका जवाब छिपा है। इसने चीन की टॉप-10 मेडिकल यूनिवर्सिटीज के नाम बताए हैं। आइए जानते हैं कि चीन में मेडिकल डिग्री के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं।
  • पेकिंग यूनिवर्सिटी
  • फुडान यूनिवर्सिटी
  • सिंगुआ यूनिवर्सिटी
  • शंघाई जियाई टोंग यूनिवर्सिटी
  • झेजियांग यूनिवर्सिटी
  • हुआजोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • सुन यात-सेन यूनिवर्सिटी
  • सिचुआन यूनिवर्सिटी
  • वुहान यूनिवर्सिटी
  • नानजिंग यूनिवर्सिटी
अगर आप भी चीन में MBBS करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि, एडमिशन लेने से पहले यहां ली जाने वाली फीस के बारे में जरूर जानकारी हासिल करें।
Loving Newspoint? Download the app now