रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सत्ता के नशे में चूर कुछ लोगों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के करीबी समर्थकों ने सड़क पर एक युवक को इस कदर अपमानित किया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वायरल वीडियो में युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता, सिर झुकाकर सड़क पर नाक रगड़ता दिख रहा है जबकि मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनकर वीडियो ही बनाती नजर आई। मुख्य आरोपी विकुल चपराणा को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह पूरा घटनाक्रम 19 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे मेरठ के तेजगढ़ी इलाके में मंत्री के दफ्तर के ठीक नीचे हुआ। बताया गया कि एक पार्किंग विवाद के चलते दो युवकों को मंत्री के गुर्गों ने घेर लिया, धमकाया और उनकी कार के आगे-पीछे के शीशे तोड़ डाले।
हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक कार के पास जमीन पर नाक रगड़कर हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। जबकि आसपास भीड़ और पुलिसकर्मी खड़े हैं। इस दौरान नाम विकुल चपराणा नाम का युवक गुस्से में चिल्लाता हुआ जमीन पर बैठे व्यक्ति से बोलता है कि हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है गलती हो गई, सोमेंद्र तोमर भइया है मेरा, इस पूरे समय युवक बार-बार माफ कर दो कहता नजर आता है।
मौके पर मौजूद लोग और एक दर्जन से ज्यादा खड़े पुलिस कर्मी हैरानी से यह सब देखते रहे ओर वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई कि पीड़ित युवक को बचा सके या भाजपा मंत्री के नाम पर धमकी दे रहे युवक को रोक सके।
शीशे तोड़े, कार में बैठे पुलिसवाले चुप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंकरखेड़ा निवासी दो युवक अपनी बलेनो कार में बैठे थे। उसी समय चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का छात्र नेता और भाजपा किसान मोर्चा के मेरठ जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा और उनके साथियों ने गाड़ी को घेर लिया। पहले गालियां दीं, फिर एक ने लाठी से पीछे का शीशा तोड़ा और दूसरे ने फ्रंट ग्लास पर मुक्का मार दिया। भीड़ में खड़े कई पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा नेता की गुंडई कर रहे विकुल चपराणा रोकने की कोई कोशिश नहीं की। जबकि विकुल ने जबरन माफी मंगवाई गई और उसे राज्यमंत्री के नाम की दुहाई देकर अपमानित किया गया।
19 सेकेंड का वीडियो बन गया सबूत
महज 19 सेकेंड का वीडियो इस पूरी घटना का गवाह है। वीडियो में युवक की बेबसी, पुलिस की खामोशी और सत्ता से जुड़े लोगों का रौब साफ झलकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस मौन क्यों रही क्या राजनेताओं के दबाव में इंसाफ की जुबान बंद हो चुकी है? सोशल मीडिया पर भी लोग भी लोग काफी बुरा भला बोल रहे है।
पुलिस बोली जांच चल रही, कार्रवाई होगी
वायरल वीडियो के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बयान दिया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, जो भी इस घटना में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने फोन नहीं उठाया
इस मामले में जब ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनकी चुप्पी ने सवालों को और गहरा कर दिया है क्योंकि गुंडई दिखा रहे युवक के कई बैनर सड़को पर भाजपा मंत्री सोमेंद्र तोमर के साथ के लिए हुए है और सोशल मीडिया पर भी उनके साथ की फोटो वायरल है।
यह पूरा घटनाक्रम 19 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे मेरठ के तेजगढ़ी इलाके में मंत्री के दफ्तर के ठीक नीचे हुआ। बताया गया कि एक पार्किंग विवाद के चलते दो युवकों को मंत्री के गुर्गों ने घेर लिया, धमकाया और उनकी कार के आगे-पीछे के शीशे तोड़ डाले।
हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक कार के पास जमीन पर नाक रगड़कर हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। जबकि आसपास भीड़ और पुलिसकर्मी खड़े हैं। इस दौरान नाम विकुल चपराणा नाम का युवक गुस्से में चिल्लाता हुआ जमीन पर बैठे व्यक्ति से बोलता है कि हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है गलती हो गई, सोमेंद्र तोमर भइया है मेरा, इस पूरे समय युवक बार-बार माफ कर दो कहता नजर आता है।
मौके पर मौजूद लोग और एक दर्जन से ज्यादा खड़े पुलिस कर्मी हैरानी से यह सब देखते रहे ओर वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई कि पीड़ित युवक को बचा सके या भाजपा मंत्री के नाम पर धमकी दे रहे युवक को रोक सके।
शीशे तोड़े, कार में बैठे पुलिसवाले चुप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंकरखेड़ा निवासी दो युवक अपनी बलेनो कार में बैठे थे। उसी समय चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का छात्र नेता और भाजपा किसान मोर्चा के मेरठ जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराणा और उनके साथियों ने गाड़ी को घेर लिया। पहले गालियां दीं, फिर एक ने लाठी से पीछे का शीशा तोड़ा और दूसरे ने फ्रंट ग्लास पर मुक्का मार दिया। भीड़ में खड़े कई पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा नेता की गुंडई कर रहे विकुल चपराणा रोकने की कोई कोशिश नहीं की। जबकि विकुल ने जबरन माफी मंगवाई गई और उसे राज्यमंत्री के नाम की दुहाई देकर अपमानित किया गया।
19 सेकेंड का वीडियो बन गया सबूत
महज 19 सेकेंड का वीडियो इस पूरी घटना का गवाह है। वीडियो में युवक की बेबसी, पुलिस की खामोशी और सत्ता से जुड़े लोगों का रौब साफ झलकता है। सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस मौन क्यों रही क्या राजनेताओं के दबाव में इंसाफ की जुबान बंद हो चुकी है? सोशल मीडिया पर भी लोग भी लोग काफी बुरा भला बोल रहे है।
पुलिस बोली जांच चल रही, कार्रवाई होगी
वायरल वीडियो के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बयान दिया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, जो भी इस घटना में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने फोन नहीं उठाया
इस मामले में जब ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनकी चुप्पी ने सवालों को और गहरा कर दिया है क्योंकि गुंडई दिखा रहे युवक के कई बैनर सड़को पर भाजपा मंत्री सोमेंद्र तोमर के साथ के लिए हुए है और सोशल मीडिया पर भी उनके साथ की फोटो वायरल है।
You may also like
सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया? शहबाज शरीफ के सीने पर सांप लोट गए…
उपराज्यपाल ने फेय में 12 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया निरीक्षण
गुवाहाटी में सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ… दीपावली को लेकर क्या बोले आजम खान?…
करोड़पति बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता` है,बस यह चीज सीख लें