बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दो व्यापारी दोस्तों के लापता होने की मिस्ट्री काफी चर्चा में है। दरअसल, बांसवाड़ा के दो व्यापारी हर्ष सेवक और सुरेश सोनी दो दिनों से लापता चल रहे हैं। उनका कोई भी पता नहीं लग पा रहा हैं। इसको लेकर परिजन काफी परेशान हैं। अब इन दोनों दोस्तों को ढूंढने के लिए बांसवाड़ा की पुलिस ने मिशन शुरू किया है। जिसमें तीन टीमों का गठन किया गया है। इसमें 40 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल है, जो दोनों युवकों की तलाश कर रही हैं।
दो व्यापारियों के लापता होने को लेकर सस्पेंस?
हैरान कर देने वाली है यह घटना बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव कस्बे से सामने आई है, जहां दो दोस्त हर्ष और सुरेश सोनी दोनों क्रमशः ईमित्र और किराणे की दुकान चलाते हैं। बीते दो दिन पहले दोनों डूंगरपुर के साबला जाने के लिए घर से कहकर निकले थे, अंतिम बार उनको पिलोदा पेट्रोल पंप पर एक कार में देखा गया हंै। इसके बाद से दोनों युवकों का कोई पता नहीं हैं। इधर, परिजन दोनों को ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है।
युवकों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठितइधर, दोनों युवकों के लापता होने की घटना काफी चर्चा में हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 40 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालेे जा रहे हैं। वहीं, एसडीआरएफ की टीम लसाड़ा स्थित माही नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मिशन की कमान एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज ने संभाल रखी हैं, जो मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
दो व्यापारियों के लापता होने को लेकर सस्पेंस?
हैरान कर देने वाली है यह घटना बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव कस्बे से सामने आई है, जहां दो दोस्त हर्ष और सुरेश सोनी दोनों क्रमशः ईमित्र और किराणे की दुकान चलाते हैं। बीते दो दिन पहले दोनों डूंगरपुर के साबला जाने के लिए घर से कहकर निकले थे, अंतिम बार उनको पिलोदा पेट्रोल पंप पर एक कार में देखा गया हंै। इसके बाद से दोनों युवकों का कोई पता नहीं हैं। इधर, परिजन दोनों को ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है।
युवकों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठितइधर, दोनों युवकों के लापता होने की घटना काफी चर्चा में हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 40 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालेे जा रहे हैं। वहीं, एसडीआरएफ की टीम लसाड़ा स्थित माही नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मिशन की कमान एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज ने संभाल रखी हैं, जो मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
You may also like
SL vs HKG Highlights: जैसे तैसे जीता श्रीलंका, हांगकांग ने पुरी तरह से बना ली थी पकड, इन 4 ने तो कटवा दी लंका की नाक, Video
Rajasthan: कृषक उपहार योजना को लेकर सीएम भजनलाल ने उठा लिया है बड़ा कदम, अब किया ऐसा
नेपाल में नौ सितंबर की रात को क्या हुआ था, ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ने दिखाई 'हिम्मत'?
पार्टी से लेकर प्लेलिस्ट में गूंजती है धुन, ये रोमांटिक गाना जीत रहा है Gen-Z का दिल, क्या आपने सुना या नहीं?
तकनीकी खराबी के कारण मुंबई मोनोरेल वडाला में बीच सफर में रुकी; यात्रियों को बचाया गया