लखनऊः सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा है कि अगर मैं भू माफिया होता तो लखनऊ में मेरी कोठी होती। 50 साल की सिवासत के बाद भी रामपुर के मकान में पानी रिसता है। आजम खां गुरुवार को लखनऊ में थे। वहां उनसे मिलने कुछ सपा नेता भी पहुंचे। बिहार चुनाव में प्रचार न करने के सवाल पर आजम ने कहा कि बिहार में जंगलराज है। जिनके पास सक्षम हथियार है वह वहां गए। मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है।
' कोठी नहीं, फिर भी भूमाफिया'
पत्रकारों से बातचीत में आज़म खान ने अपने अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा- “अगर मैं भूमाफिया होता, तो लखनऊ में मेरी भी कोई कोठी होती। रामपुर में तो जहां मैं रहता हूं, वहां बारिश में पानी भर जाता है। फिर भी मुझे भूमाफिया कहा गया।” उनके इस व्यंग्यात्मक बयान पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। उन्होंने आगे कहा, “सवाल मत पूछिए, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत बेहतर है।”
बिहार चुनाव पर भी बोले आज़म
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने साफ किया कि वे प्रचार के लिए वहां नहीं गए क्योंकि, “वहां अब भी जंगलराज जैसी स्थिति है। जिनके पास हथियार हैं, वही जा रहे हैं। मेरे पास सुरक्षा नहीं है, इसलिए मैं नहीं गया।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा, “किसी राज्य को जंगल कहना लोकतंत्र का अपमान है। ऐसे शब्द नहीं होने चाहिए।”
' कोठी नहीं, फिर भी भूमाफिया'
पत्रकारों से बातचीत में आज़म खान ने अपने अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा- “अगर मैं भूमाफिया होता, तो लखनऊ में मेरी भी कोई कोठी होती। रामपुर में तो जहां मैं रहता हूं, वहां बारिश में पानी भर जाता है। फिर भी मुझे भूमाफिया कहा गया।” उनके इस व्यंग्यात्मक बयान पर मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। उन्होंने आगे कहा, “सवाल मत पूछिए, उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत बेहतर है।”
बिहार चुनाव पर भी बोले आज़म
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने साफ किया कि वे प्रचार के लिए वहां नहीं गए क्योंकि, “वहां अब भी जंगलराज जैसी स्थिति है। जिनके पास हथियार हैं, वही जा रहे हैं। मेरे पास सुरक्षा नहीं है, इसलिए मैं नहीं गया।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा, “किसी राज्य को जंगल कहना लोकतंत्र का अपमान है। ऐसे शब्द नहीं होने चाहिए।”
You may also like

'मुझे डर लग रहा...' वोट चोरी विवाद से चर्चा में आई ब्राजीली मॉडल ने किए विस्फोटक खुलासे, राहुल पर होगी कार्रवाई?

वन्दे मातरम् गीत 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लक्ष्य की ओर प्रेरित करता हैः गजेंद्र शेखावत

गुजरात के कच्छ में उपमुख्यमंत्री संघवी ने की खटिया बैठक, सीमावर्ती गाँवों के ग्रामीणों की देशभक्ति की सराहना की

लखनऊ में बुलेट सवार दाे छात्र बस से टकराए, एक की माैत

Dressing Room Story: ड्रेसिंग रूम में किस बात पर बहने लगे थे सौरव गांगुली के आंसू, कप्तानी छोड़ने की दी थी धमकी




