OpenAI ने भारतीयों को फ्री में एक साल के लिए ChatGPT GO का सब्सक्रिप्शन दिया है। फ्री में सब्सक्रिप्शन पाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को इसे कैंसिल करने की सलाह दी जा रही, ताकि ऑटो पे के कारण एक साल बाद उनके अकाउंट से पैसे ना कट जाएं। हालांकि, ऐसा करना उनसे फ्री सुविधा को वापस ले सकता है। जी हां, हाल ही में Reddit पर एक यूजर ने बताया है कि अगर एक साल से पहले फ्री मिल रहे चैटजीपीटी गो के सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करते हैं, तो आप एक साल की जगह केवल 30 दिन तक ही इसका लाभ उठा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ChatGPT Go को अगस्त में लॉन्च किया गया था। एक महीने के लिए इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये है। इसमें यूजर्स को कुछ ज्यादा एडवांस फीचर्स जैसे रोजाना ज्यादा इमेज बनाना, फाइल अपलोड करने का ऑप्शन और लंबी मेमोरी मिलते हैं। आइये, पूरी खबर डिटेल में जानते हैं।
एक गलती खत्म कर देगी 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन Reddit पर r/IndiaTech ने बताया है कि यदि आप फ्री मिल रहे ChatGPT GO की मेंबरशिप को रिडेम्पशन के बाद रद्द करते हैं, तो 30 दिन बिलिंग साइकिल के अंत में इसका एक्सेस खो देंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया है कि आप उसी अकाउंट के साथ ऑफर को दोबार रिडीम नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने अपने पोस्ट में सलाह दी है कि अपने 12 महीने यानी एक साल पूरे होने से कुछ दिन पहले ही मेंबरशिप को रद्द करें। इसके लिए कैलेंडर में एक रिमंइडर जोड़ लें। इस तरह आप पूरे एक साल के लिए फ्री मिल रही सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप UPI, वेब, प्ले स्टोर और ऑटो पे के जरिए चैटजीपीटी गो की सदस्यता को रद्द करते हैं तो सिर्फ 30 दिन के लिए उसकी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए करना होगा येआपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 नवंबर से भारत में यूजर्स ChatGPT Go के लिए साइन अप शुरू हो गए थे। यूजर्स को एक साल के लिए यह प्लान बिल्कुल फ्री मिला। इसे पाने के लिए ChatGPT में अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा। इसके बाद नीचे आ रहे Upgrade ऑप्शन पर टैप करें। अब ChatGPT Go को सिलेक्ट कर लें। इस तरह आप फ्री मिल रहे सब्सक्रिप्शन को पा सकते हैं।
एक गलती खत्म कर देगी 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन Reddit पर r/IndiaTech ने बताया है कि यदि आप फ्री मिल रहे ChatGPT GO की मेंबरशिप को रिडेम्पशन के बाद रद्द करते हैं, तो 30 दिन बिलिंग साइकिल के अंत में इसका एक्सेस खो देंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया है कि आप उसी अकाउंट के साथ ऑफर को दोबार रिडीम नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने अपने पोस्ट में सलाह दी है कि अपने 12 महीने यानी एक साल पूरे होने से कुछ दिन पहले ही मेंबरशिप को रद्द करें। इसके लिए कैलेंडर में एक रिमंइडर जोड़ लें। इस तरह आप पूरे एक साल के लिए फ्री मिल रही सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसका मतलब है कि अगर आप UPI, वेब, प्ले स्टोर और ऑटो पे के जरिए चैटजीपीटी गो की सदस्यता को रद्द करते हैं तो सिर्फ 30 दिन के लिए उसकी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।
फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिए करना होगा येआपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 नवंबर से भारत में यूजर्स ChatGPT Go के लिए साइन अप शुरू हो गए थे। यूजर्स को एक साल के लिए यह प्लान बिल्कुल फ्री मिला। इसे पाने के लिए ChatGPT में अपने अकाउंट में लॉगइन करना होगा। इसके बाद नीचे आ रहे Upgrade ऑप्शन पर टैप करें। अब ChatGPT Go को सिलेक्ट कर लें। इस तरह आप फ्री मिल रहे सब्सक्रिप्शन को पा सकते हैं।
You may also like

देसूरी ओसवाल जैन मंदिर में चोरी, मुकुट और छत्र चुराया तो दानपात्र फेंका, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

ग्लोबल साउथ में लीडरशिप रोल...भारत के पास अमेरिका, चीन से एकसाथ निपटने का मौका?

'द फैमिली मैन 3' ट्रेलर: जयदीप अहलावत के जाल में फंसा 'श्रीकांत', मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बने मनोज बाजपेयी

कैपिटल मार्केट्स 'विकसित भारत' विजन के लिए जरूरी, म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास बड़े मौके मौजूद : तुहिन कांत पांडे

दिल्लीः गल्ले से कर्मचारी ले गए 15 लाख, किनारी बाजार में कपड़ा कारोबारी के साथ हुई वारदात




