जयपुर: मुंबई जाने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट। श्रीगंगानगर से बांद्रा तक चलने वाली अरावली एक्सप्रेस (14701/14702) अगले 11 दिनों तक (16 से 26 मई) अपना रास्ता बदलकर झुंझुनूं, लोहारू और नवलगढ़ होकर चलेगी। यह ट्रेन इस दौरान चूरू, बिसाऊ और फतेहपुर से नहीं गुजरेगी। जनसंर्पक अधिकारी विनोद बेनीवाल के मुताबिक, इसके पीछे कारण साफ है रतनगढ़-चूरू सेक्शन में डबल ट्रैक का काम चल रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। अरावली एक्सप्रेस भी अब झुंझुनूं होकर चलेगी, जिससे इस इलाके के यात्रियों को मुंबई जाने में आसानी होगी। बदले रूट पर किन स्टेशनों पर किस समय रुकेगी ट्रेन?लोहारू- सुबह 4:40 बजे (2 मिनट ठहराव)चिड़ावा- सुबह 5:15 बजे (2 मिनट)झुंझुनूं- सुबह 5:47 बजे (2 मिनट)नवलगढ़- सुबह 6:28 बजे (2 मिनट)सीकर-सुबह 6:45 बजे (15 मिनट) जयपुर के बाद इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव करेगीराजधानी जयपुर के बाद यह ट्रेन रास्ते में जोबनेर, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़, रानी, फालना, जवाई बांध, नैना, पिंडवाड़ा, सवाई गंज, आबू रोड, पालनपुर, छुपी, सिद्धपुर, मेहसाणा, साबरमती, अहमदाबाद आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, दहाडूं रोड़ ,बोरीवली, अंधेरी स्टेशन होती हुई बांद्रा टर्मिनस जाएगी। ठहराव स्टेशनों से आरक्षण नहीं, सिर्फ अनारक्षित टिकटजनसंर्पक अधिकारी जयपुर विनोद बेनीवाल ने बताया कि 14701/14702 अरावली एक्सप्रेस अभी यह ट्रेन गंगानगर से राजगढ़, चूरू, बिसाऊ, सीकर होकर चल रही है। तकनीकी कार्य के चलते अब यह ट्रेन 16 मई से 26 मई तक गंगानगर से राजगढ़, लोहारू व झुंझुनूं होकर चलेगी। बताया गया है कि अस्थाई ठहराव वाले स्टेशनों (लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़) से रिजर्व्ड टिकट नहीं मिलेगी, सिर्फ जनरल टिकट मिल सकेगी। बदले मार्ग के तहत अगर आपको बर्थ चाहिए, तो सीकर से टिकट बुक करनी होगी। यानी पहले अनारक्षित टिकट पर झुंझुनूं से सीकर जाएं, फिर वहां से आरक्षण करवाएं। यात्रियों की शिकायत: ठहराव स्टेशनों से रिजर्वेशन वाली टिकट क्यों नहींऐसे में लोगों की मांग है कि जब ठहराव किया गया तो इस अवधि में इन स्टेशनों से आरक्षित टिकट की सहुलियत दी जानी चाहिए ताकि यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं रेलवे को राजस्व की प्राप्त होगी। रेलवे के इस फैसले पर स्थानीय यात्री नाराज हैं। विवेकानंद मित्र परिषद और दैनिक रेल यात्री संघ ने कहा कि जब इस गाड़ी का ठहराव किया गया है तो इन स्टेशनों से भी आरक्षण की सुविधा दी जाए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और रेलवे को अतिरिक्त कमाई भी हो। झुंझुनूं को मिली मुंबई कनेक्टिविटीअभी तक झुंझुनूं से मुंबई के लिए कोई नियमित ट्रेन नहीं थी, सिर्फ हफ्ते में दो दिन दुरंतो चलती थी। लेकिन अगले 11 दिनों तक आरावली एक्सप्रेस के यहां से गुजरने से यात्रियों को फायदा होगा। बांद्रा से श्रीगंगानगर जाने वाली अरावली एक्सप्रेस भी इसी रूट से वापस आएगी और झुंझुनूं, लोहारू में ठहरेगी। अगर आप मुंबई जा रहे हैं और बर्थ चाहिए, तो पहले से सीकर से टिकट बुक कर लें। जनरल डिब्बे में सफर करना हो तो लोहारू, झुंझुनूं से सीधे टिकट ले सकते हैं। वहीं समय पर स्टेशन पहुंचें, क्योंकि ठहराव सिर्फ 2-2 मिनट का है।
You may also like
जो बड़े-बड़े सितारे न कर सके UP की नैंसी ने दोबारा कर दिखाया, कान्स में फूलों वाला गाउन पहन देश को गौरव बढ़ाया
Ryan Phillippe की बेटी Ava से संपर्क की कोशिशें जारी
जाति जनगणना : तेलंगाना मॉडल पर जेडीयू का हमला, राहुल गांधी पर 'जातीय राजनीति' करने का लगाया आरोप
हरियाणा : पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक कैथल से गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा